29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस: बीकानेर शहर की सीटों पर नहीं बैठ रहा गणित , दो सीटों पर संशय

कांग्रेस को बीकानेर पूर्व और पश्चिम सीट के लिए दूसरी विधानसभा सीटों की तुलना में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के कई चरण के मंथन के बाद भी टिकट को लेकर किसी नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
congress

congress

बीकानेर. कांग्रेस को बीकानेर पूर्व और पश्चिम सीट के लिए दूसरी विधानसभा सीटों की तुलना में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के कई चरण के मंथन के बाद भी टिकट को लेकर किसी नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। पार्टी निजी कम्पनियों से सर्वे की मदद भी ले चुकी है।

दिल्ली में रविवार व सोमवार को पार्टी नेताओं ने जिन सीटों पर मंथन किया उनमें बीकानेर शहर की दोनों सीटें शामिल रही।
विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, पश्चिम विधानसभा के दावेदार डॉ. बीडी कल्ला सहित कई स्थानीय नेता भी दिल्ली में रहे। स्क्रिीनिंग कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा, राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावेदारों की सूची पर एक बार फिर मंथन किया है। पदाधिकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मिले। दिल्ली के चक्कर लगाने वालों में शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, गोपाल गहलोत, वीरेन्द्र बेनीवाल, हरिराम बाना, रिद्धकरण सेठिया, बल्लभ कोचर आदि शामिल है।

दीपावली बाद घोषणा
राजनीतिक सूत्रों की मानें तो दीपावली बाद प्रदेश की कई सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशी घोषित करेगी। जबकि एकल नाम वाले दावेदारों की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कभी भी हो सकती है।