21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों रुपए के कर्जदार भी हैं नेताजी, २० करोड़ की देनदारी झंवर की

बीकानेर. चुनावी समर में कूदे कुछ नेताजी एेसे भी हैं, जिनके पास करोड़ों रुपए की सम्पत्ति होने के साथ ही करोड़ों रुपए की देनदारी भी है। इनमें बैंकों से व्यवसाय, आवास, वाहन आदि के लिए ऋणों का बकाया शामिल है। जिले के प्रत्याशियों में सबसे अधिक देनदारी कन्हैयालाल झंवर की २० करोड़ रुपए से अधिक की है। वहीं रामेश्वर डूडी पर भी करीब ६ करोड़ों रुपए ऋण आदि पेटे के बकाया हैं। वहीं गोपाल जोशी और बिहारी बिश्नोई जैसे ५३ प्रत्याशियों पर एक रुपए का भी कर्ज नहीं है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan election - Disclosure in the affidavit

Rajasthan election - Disclosure in the affidavit


दिनेश स्वामी
बीकानेर. चुनावी समर में कूदे कुछ नेताजी एेसे भी हैं, जिनके पास करोड़ों रुपए की सम्पत्ति होने के साथ ही करोड़ों रुपए की देनदारी भी है। इनमें बैंकों से व्यवसाय, आवास, वाहन आदि के लिए ऋणों का बकाया शामिल है। जिले के प्रत्याशियों में सबसे अधिक देनदारी कन्हैयालाल झंवर की २० करोड़ रुपए से अधिक की है। वहीं रामेश्वर डूडी पर भी करीब ६ करोड़ों रुपए ऋण आदि पेटे के बकाया हैं। वहीं गोपाल जोशी और बिहारी बिश्नोई जैसे ५३ प्रत्याशियों पर एक रुपए का भी कर्ज नहीं है।

शपथ-पत्र में ब्योरा
विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ-पत्र में अपनी सम्पत्ति और देनदारियों का ब्योरा चुनाव आयोग को दिया है। इसमें उन्होंने स्वयं की सम्पत्ति और देनदारी के साथ ही परिवार के सदस्यों की सम्पत्ति, सरकारी विभागों और संस्थाओं, बैंक आदि में ऋण के पेटे बकाया का ब्योरा दिया है।

इन पर यह देनदारी
बीकानेर पूर्व के हनुमान सिंह ने ११.४२ लाख, आरीफ ने ८ लाख, राजकुमार खटोड़ ने ५ लाख, युधिष्ठर ने १९ लाख, बीकानेर
पश्चिम के चेतन पणिया पर १.५६ लाख, नारायण ने २२ लाख, रितेश कुमार ने १५.२१ लाख, शिवशंकर ओझा ने ९.७८ लाख, श्रीडूंगरगढ़ के धन्नाराम पुत्र ओमप्रकाश पर २.५० लाख, खाजूवाला के ललित मोहन पर ८६ लाख, मागीलाल ने ४० हजार, मि_ू सिंह ने ९.७५ लाख, कोलायत के भंवर सिंह पुत्र नारायण सिंह ने १ लाख, डॉ. सुरेश ने २४ लाख, लिखमाराम ने १ लाख (केसीसी), रघुनाथ राम ने २.८२ लाख, लूणकरनसर के लालचंद पर ३.२४ लाख, नोखा के भंवरलाल पर ५० हजार, भंवरलाल मेघवाल ने १ लाख (केसीसी), इंदूदेवी ने ६२ लाख, मेघसिंह ने ६.६१ लाख, नारायण ने ६ लाख रुपए की देनदारी बताई है।

किस पर कितनी देनदारी
प्रत्याशी रामेश्वर डूडी पर ६ करोड़ ७७ लाख ७८ हजार रुपए, सिद्धि कुमारी पर १ करोड़ ५२ लाख ३२ हजार १११ रुपए, कन्हैयालाल झंवर पर २० करोड़ ३७ लाख ६१ हजार रुपए, गोविन्दराम मेघवाल की देनदारी १३ लाख ३८ हजार ८४५ रुपए, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और उनकी पत्नी पर २८ लाख ५९ हजार १९५ रुपए का कर्ज होना बताया गया है। इसी तरह प्रत्याशी पूनम कंवर पर १ करोड़ ६ लाख ६ हजार १७४ रुपए, भंवरसिंह भाटी पर १७ लाख ७७ हजार २८२ रुपए, डॉ. बीडी कल्ला पर २४ लाख २६ हजार ९७१ रुपए, ताराचंद सारस्वत पर ३ करोड़ ८४ लाख २२ हजार ६०४ रुपए, मंगलाराम गोदारा पर २७ लाख २१ हजार ३६० रुपए, सुमित गोदारा पर ३४ लाख ६२ हजार ५७१ रुपए और वीरेन्द्र बेनीवाल पर ८३ लाख ७३ हजार ३४५ रुपए की बैंक आदि में ऋण पेटे, उधारी और अन्य देनदारी है। बिहारी बिश्नोई और डॉ. गोपाल जोशी ने देनदारी शून्य होना बताया है।