20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले दिन AAP प्रत्याशी का नामांकन, जिलेभर में केवल एक प्रत्याशी ने भरा पर्चा

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन सोमवार को जिलेभर में केवल एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan election

rajasthan election

बीकानेर. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन सोमवार को जिलेभर में केवल एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। बीकानेर पूर्व से यह नामांकन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट हनुमान सिंह रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन फार्म के दो सेट प्रस्तुत किए।

इससे पहले आप प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय से रैली रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता के अनुसार पहले दिन बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी की ओर से दाखिल दो नाम निर्देशन के अलावा शेष छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रा से किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया।

कमजोर दिखी व्यवस्था
नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थी के अलावा केवल 4 समर्थक ही रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रवेश कर सकते है। वहीं नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन इस व्यवस्था की पालना नहीं हो पाई। नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशी के समर्थकों को रोकने-टोकने वाला कोई नजर नहीं आया।

'हर वर्ग परेशान'
आप प्रत्याशी हनुमान सिंह ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि प्रदेश सरकार के कामकाज से हर वर्ग परेशान है। आम आदमी के साथ विकास के नाम पर धोखा हुआ है। पार्टी के पवन ठाकुर, दिनेश लखोटिया, सुरेन्द्र बिश्नोई, अकरम कोहरी, महेश पाण्डे, पूनम चन्द ढाल, रितेश पेडि़वाल, इस्माइल मुगल, धर्मपाल, सुनिल यादव आदि नामांकन के दौरान साथ रहे।

सवा करोड़ की सम्पत्ति
आप प्रत्याशी हनुमान सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए नामांकन में अपनी आयु ४६ वर्ष और बीए, एलएलबी शिक्षित होने की जानकारी दी। उन्होंने अपनी सम्पत्ति १ करोड़ २० लाख रुपए बताई है। साथ ही किसी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना बताया है।