Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस सरकारी दफ्तर में पहली बार लगा ‘थैंक यू बॉक्स’, जानिए क्या है इसका फायदा

Rajasthan News : राजस्थान के इस सरकारी दफ्तर में पहली बार लगा ‘थैंक यू बॉक्स’। जीहां, बीकानेर शिक्षा निदेशालय ने उठाया बड़ा कदम। जानें इस का क्या है महत्व?

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan First Time Bikaner Directorate of Education installed Thank You Box

Rajasthan News : आमतौर पर सरकारी दफ्तरों में ‘शिकायती पेटिका’ दिखाई देती है, लेकिन शिक्षा निदेशालय ने इस परंपरा को सकारात्मक मोड़ देते हुए एक अभिनव कदम उठाया है। यहां अब ’’कृतज्ञता बॉक्स’’ रखा गया है, जिसमें आगंतुक अपनी संतुष्टि और आभार की पर्ची डाल सकते हैं। हर दिन प्रदेश भर से 200-300 शिक्षक व अन्य कार्मिक निदेशालय आते हैं। पहले जब उनका कार्य हो जाता था, तो वे यह नहीं जान पाते थे कि किस अधिकारी का धन्यवाद करें। इसी जरूरत को महसूस करते हुए निदेशालय के स्टाफ ऑफिसर कक्ष में यह बॉक्स लगाया गया है।

सात दिन पहले शुरू हुई पहल

कार्यालय में आने वाला हर आगंतुक पहले स्टाफ ऑफिसर के कक्ष में आता है, जहां उसे संबंधित अनुभाग की जानकारी दी जाती है। कार्य पूर्ण होने के बाद वही कार्मिक आभार की पर्ची इस बॉक्स में डाल जाता है। सप्ताह में एक बार यह बॉक्स खोला जाएगा और पर्चियों को शिक्षा निदेशक संबंधित अनुभाग अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।

कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में कदम

शिक्षा निदेशालय के स्टाफ ऑफिसर डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया, ‘इस पहल का उद्देश्य केवल धन्यवाद कहना नहीं, बल्कि सामाजिक, नैतिक और संवेदनात्मक शिक्षा देना भी है। यदि कोई कर्मचारी मन से कार्य करता है, तो यह जरूरी है कि उसका हौसला आभार से बढ़ाया जाए।’

यह भी पढ़ें :जयपुर से आई बड़ी खुशखबरी, बाघिन रानी ने 5 शावक जन्मे, एक सफेद 4 हैं गोल्डन बंगाल टाइगर, रचा इतिहास

यह भी पढ़ें :राजस्थान में खुलेंगे 5000 अन्नपूर्णा भंडार, राशन डीलर्स कर रहे दबी जुबां में विरोध

यह भी पढ़ें :खुशखबर, राजस्थान को सिंधु नदी का पानी मिलने की उम्मीद जगी, चर्चाएं हुई तेज