
rajasthan kabir yatra
बीकानेर. लोकायन बीकानेर एवं राजस्थान पुलिस की ओर से 2 से 7 अक्टूबर तक बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर क्षेत्र में राजस्थान कबीर यात्रा के चौथे चरण का आयोजन शुरू होगा। राजस्थान कबीर यात्रा की शुरुआत बीकानेर से होगी और समापन जोधपुर में होगा। यह बात मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान ने की। उन्होंने कहा कि २ अक्टूबर को रविन्द्र रंगमंच में सत्संग-सूफि याना से कबीर यात्रा का आगाज होगा।
इसके बाद 3 अक्टूबर को सुबह 8 बजे गंगाशहर स्थित आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान में संगीत सत्संग-वाणी का आयोजन होगा। इस बार कबीर यात्रा में 50 से अधिक लोक कलाकार तथा लगभग 300 देशी-विदेशी यात्री राजस्थान की वाणी परम्परा को सुनने व समझने आएंगे। चौहान ने बताया कि उन्होंने विदेशों में कई संगीत के कार्यक्रम देखे।
इसके बाद उनके मन में अपने राजस्थान संगीत को आगे बढ़ाने के लिए कबीर यात्रा के माध्यम से लोकगीतों व संगीत के कार्यक्रम करवाने की इच्छा जागृत हुई। यात्रा की सहयोगी संस्था आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि राजस्थान पुलिस अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ताना-बाना को अमली जामा पहनाने के लिए संतों की वाणी तथा सूफ ी कलाम से साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए कबीर यात्रा अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
इन जगहों से होकर गुजरेगी यात्रा
बीकानेर में 2 अक्टूबर के उद्घाटन समारोह के बाद कबीर यात्रा 3 अक्टूबर को गांव-बाप, 4 अक्टूबर को गांव-नाचना, 5 अक्टूबर को जैसलमेर तथा 6 अक्टूबर को गांव-ओसियां में रहेगी। राजस्थान कबीर यात्रा का संगीतमय समापन समारोह जोधपुर में 7 अक्टूबर को बावड़ी महिला बाग झालरा में होगा।
गोपालसिंह ने बताया कि उन्होंने राजस्थान में जिन जगहों पर दंगे व झगड़े हुए वहां पर राजस्थान कबीर यात्रा करवाई गई। जिससे लोगों को संगीत के माध्यम से आपसी सांप्रदायिका सौहार्द व सामाजिक सद्भाव बढ़े।
ये होंगे कलाकार
लोकायन के गोपालसिंह ने बताया कि स्थानीय लोक कलाकार गवरा देवी, ओम प्रकाश नायक, पूगल से मीर वसु बरकत खान, जैसलमेर से शकूर खान, महेशाराम, बागे खान सहित देश-विदेश में विख्यात कलाकार मदन गोपाल सिंह एवं चार यार दिल्ली, कालूराम बामनिया मालवा, शबनम विरमानी बेंगलुरु, स्मिता राव बेलूर, कबीर कैफे मुंबई, बाड़मेर से कैरा राम, दानसिंह, प्रोजेक्ट युग्म जयपुर, राइजिंग मलंग धर्मशाला, मधुसुदन बाउल पश्चिम बंगाल अपनी प्रतिनिधि वाणी सूफ ी रचनाओं के साथ श्रोताओं से रूबरू होंगे।
Published on:
26 Sept 2018 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
