
जयप्रकाश गहलोत
बीकानेर। चालक और परिचालकों की कमी से जूझ रहे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के दिन अब फिरने वाले हैं। परिचालकों की कमी दूर करने के लिए प्रदेश स्तर पर सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों को अनुबंध पर रखने का निर्णय पहले ही किया जा चुका है। अब ताजा निर्णय चालकों को लेकर किया गया। रोडवेज प्रबंधन ने प्रदेश में 1200 चालकों की अनुबंध पर भर्ती करने का निर्णय किया है।
अनुबंध पर लिए जाने वाले चालकों का आगार वार कोटा भी तय कर दिया गया है। इसमें बीकानेर आगार को 22 चालक मिलेंगे। सबसे अधिक कोटा आगार को 54 और भीलवाड़ा आगार को 50 चालक मिलेंगे। रोडवेज में सात हजार चालकों के पद स्वीकृत हैं। इनमें से आधे से ज्यादा रिक्त पड़े हैं। वर्तमान में केवल 3700 चालक ही कार्यरत हैं। इनमें से 2700 निगम के स्थायी कर्मचारी और एक हजार अनुबंध पर काम कर रहे हैं।
बीकानेर 22, अजमेर 30, अजयमेरु 43, ब्यावर 31, भीलवाड़ा 50, डीडवाना 24, अलवर 38, भरतपुर 18, लोहागढ़ 8, धौलपुर 24, तिजारा 3, हिण्डौन 18, करौली 18, मत्स्यनगर 13, अनूपगढ़ 20, श्रीगंगानगर 15, हनुमानगढ़ 22, सरदारशहर 32, वैशालीनगर 30, दौसा 7, शाहपुरा 19, कोटपुतली 10, आबूरोड 41, सिरोही 26, फालना 21, जालौर 12, फलौदी 28, जैसलमेर 4, जोधपुर 16, पाली, 15, कोटा 54, बूंदी 36, झालावाड़ 11, बारां 32, टोंक 37, सवाईमाधोपुर 18, सीकर 18, श्रीमाधोपुर 13, झुंझुनूं 20, चूरू 15, उदयपुर 21, बांसवाड़ा 25, चितौड़गढ़ 14, डूंगरपुर 37, राजसमंद 19, प्रतापगढ़ 22 चालक मिलेंगे।
रोडवेज बस की सेवाएं बेहतर होगी। लंबी दूरी की बसों में दो-दो चालक देने संभव हो पाएंगे। मौजूदा चालकों को समय पर अवकाश मिल सकेगा। सरकार ने ग्रामीण रूटों पर 365 नई बसें संचालित करनी है। जो अब संभव हो पाएगा। हाल ही 12 लग्जरी बसें खरीदी गई। 20 बसें अनुबंध पर लेनी हैं। सभी के लिए चालक मिल सकेंगे।
चालकों को अनुबंध पर लेने के साथ-साथ रोडवेज प्रबंधन बसों में परिचालकों की कमी को दूर करने के लिए सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों को परिचालक के रूप में भर्ती करने का फैसला पहले ही ले चुका है। इसकी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। पहले चरण में बीकानेर, झालावाड़, कोटा, भरतपुर, अजमेर, झुंझुनूं, राजसमंद आगार में सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों से परिचालक का काम कराया जाएगा। रोडवेज प्रबध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रदेशभर में चालकों को अनुबंध पर लेने की प्रक्रिया चल रही है। बीकानेर आगर को 22 चालक मिलेंगे। इससे बसों का संचालन बेहतर होगा। आमजन को ज्यादा सुविधा दे सकेंगे। परिचालकों की सिविल डिफेंस से भर्ती की प्रक्रिया तो शुरू भी हो चुकी है। इससे रोडवेज की आय में भी इजाफा होगा।
-इन्द्रा गोदारा, मुख्य प्रबंधक, बीकानेर आगार
Published on:
13 Feb 2025 07:32 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
