8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का पहला शहर; जहां महिलाओं के लिए बस में टॉयलेट, सेनेटरी पैड जैसी कई सुविधाएं

Bikaner News: प्रत्येक पिंक बस आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। बस में डायपर चेंजिग रूम व टॉयलेट में सेंसर लाइटें हैं। एक फीडबैक मशीन भी स्थापित है, जिसका बटन दबाकर महिला पिंक बस में उपलब्ध सुविधाओं पर अपनी राय भी व्यक्त कर सकती है।

2 min read
Google source verification
bikaner-pink-bus-service

पिंक बस फाइल फोटो: पत्रिका

बीकानेर। बीकानेर प्रदेश का पहला शहर बन गया है, जहां महिलाओं के लिए पिंक बस शौचालय की सुविधा की गई है। इस सुविधा से शहर के प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं के लिए हो रही शौचालय की असुविधा समाप्त होगी। निगम की ओर से चार पिंक बसे तैयार करवाई गई हैं, जिनमें से दो बसें निगम के मिल गई हैं। इन दो बसों की सुविधा मंगलवार से शहर में प्रारंभ हो जाएगी। निगम ने मिनी बस चेसिस पर बनी इन पिंक बसों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है।

कलात्मक चित्रकारी

पिंक बस महिला शौचालय के बाहरी की ओर कलात्मक चित्रकारी भी की गई है। बालिका, युवती,गृहिणी, पढ़ी लिखी महिला, प्रोफेशनल महिला के चित्र भी बनवाए गए हैं। नगर निगम के लोगो के साथ-साथ सखी महिला स्वच्छता गृह भी लिखवाया गया है। गेट के पास, बारियों के बारीक व कलात्मक चित्रकारी भी की गई है।

पिंक बस में यह सुविधा

प्रत्येक पिंक बस आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। बस में डायपर चेंजिग रूम व टॉयलेट में सेंसर लाइटें हैं। किसी महिला के बस अथवा टॉयलेट में प्रवेश करते ही सेंसर लाइट अपने आप चालू हो जाएगी। वहीं बस में बेबी फीडिंग रूम, बेबी डायपर चेंजिंग टेबल, छोटे पंखे, सेनेटरी वेंडिंग मशीन, अटेंडेंट चेयर, दो इंडियन व दो वेस्टर्न टॉयलेट, हैण्ड वॉश बेसिन हैं। टॉयलेट में पैनिक बटन भी है। आपात स्थिति में महिला इस बटन का उपयोग कर सकेगी। एक स्लज टैंक, एक हजार लीटर क्षमता का वाटर टैंक, जनरेटर की भी सुविधा है। एक फीडबैक मशीन भी स्थापित है, जिसका बटन दबाकर महिला पिंक बस में उपलब्ध सुविधाओं पर अपनी राय भी व्यक्त कर सकती है।

महिलाओं को होगी सुविधा

शहर के व्यस्ततम बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं के लिए शौचालय सुविधा का अभाव था। महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक बस शौचालय की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। निगम की ओर से चार पिंक बसे तैयार करवाई गई हैं। इनमें से दो बसें निगम को प्राप्त हो गई हैं। इनकी सुविधा मंगलवार से प्रारंभ हो जाएगी। पिंक बस में कई प्रकार की आधुनिक सुविधाएं है, जिनका लाभ महिलाओं और उनके साथ बच्चों को भी मिलेगा।
-सुशीला कंवर राजपुरोहित, महापौर, नगर निगम, बीकानेर।

यह भी पढ़ें: अब हाईटेक तरीके से होगा कचरा संग्रहण का काम, शुरू हुआ पहला मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग