8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: अब हाईटेक तरीके से होगा कचरा संग्रहण का काम, शुरू हुआ पहला मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन

Jaipur News: इसे विकसित करने में 4.21 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यहां 2 कॉम्पेक्शन मशीनें और इस ट्रांसफर स्टेशन की क्षमता 100 टन प्रतिदिन है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Nov 26, 2024

e mechanized transfer station at Jhalana Dungri

जयपुर। ग्रेटर निगम की ओर से सोमवार को झालाना डूंगरी में मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन का महापौर सौम्या गुर्जर और आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने उद्घाटन किया। इस ट्रांसफर स्टेशन में कचरा जमीन पर नहीं आएगा। हूपर से कचरा कन्वेयर बेल्ट मशीन पर डाला जाएगा। वहां कचरे की छंटनी होगी और उसके बाद कॉम्पेक्टर के जरिये कचरागाह तक पहुंचाया जाएगा। यह जयपुर का पहला कवर्ड और मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन है।

महापौर ने कहा कि हर जोन में इस तरह के ट्रांसफर स्टेशन विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि यह राजस्थान का पहला कन्वेयर बेल्ट वाला एडवांस तकनीक का ट्रांसफर स्टेशन है। आयुक्त ने कहा कि शहर को और अधिक स्वच्छ, सुन्दर एवं पर्यावरण फ्रेंडली बनाने के लिए इसको विकसित किया गया है।

इस तरह हर रोज 100 टन कचरा अलग-अलग करके उसे हाइड्रोलिक प्रेशर मशीन से कम्प्रेस कर कंटेनर में भरा जाएगा। इसके लिए यहां 3 हुक लोडर मशीन और 6 कंटेनर हैं। इसे विकसित करने में 4.21 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यहां 2 कॉम्पेक्शन मशीनें और इस ट्रांसफर स्टेशन की क्षमता 100 टन प्रतिदिन है।

गैराज शाखा अध्यक्ष नहीं पहुंचे

इस आयोजन से गैराज शाखा समिति की चेयरमैन विनोद चौधरी नजर नहीं आए। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे समय पर कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें: माउंट आबू में सवेरे-शाम ठंड के तेवर तीखे, वादियों में छाया कोहरा; पारा पहुंचा 6 डिग्री