भ्रमणकारी प्राकृतिक नजारों को निहारते हुए उन्हें कैमरे में कैद करते देखे गए। न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने से तापमापी का पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान में भी 2.6 डिग्री सेल्सियस का उछाल आने से तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। सवेरे-शाम सर्दी के तीखे तेवरों से बचाव की जुगत में लोगों ने ऊनी कपड़ों का सहारा लिया।
जगह-जगह अलाव तापने का सिलसिला जारी रहा। दिन चढऩे के बाद लोगों ने उगते सूरज की धूप सेवन का भी आनंद लिया। सवेरे सूर्योदय के मनभावन सुनहरे दृश्यों की बदलती भाव भंगिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। कई भ्रमणकारियों ने सवेरे सर्द मौसम के बीच पोलोग्राउंड, नक्की झील परिक्रमा पथ, देलवाड़ा, ओरिया मार्ग आदि स्थानों का भ्रमण किया। पर्यटकों ने खुशनुमा मौसम के बीच भी दर्शनीय स्थलों का अवलोकन कर माउंट आबू की यात्रा को यादगार बनाया।