31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं सोमवार से

21 हजार 286 खिलाड़ी निभाएंगे भागीदारी, छह खेलों के लिए बनाई 1 हजार 853 टीमें

Google source verification

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय मुकाबले सोमवार से प्रारम्भ होंगे। इससे संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों के लिए 21 हजार 286 खिलाड़ी चयनित हुए हैं। इनमें लूणकरणसर के 3086, श्रीकोलायत के 2200, नोखा के 2412, पांचू के 2126, खाजूवाला के 1900, बीकानेर के 2972, पूगल के 1946, श्रीडूंगरगढ़ के 3320 तथा बज्जू खालसा के 1324 खिलाड़ी सम्मिलित हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों में सर्वाधिक 6900 खिलाड़ी कबड्डी खेलेंगे। वहीं 5362 खिलाड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट, 4032 खो-खो, 2184 वॉलीबॉल, 1560 हॉकी तथा 1248 खिलाड़ी शूटिंग वॉलीबॉल स्पर्धाओं में भागीदारी निभाएंगे।
ब्लॉक स्तरीय खेलों के लिए कुल 1853 टीमें बनाई गई हैं। इनमें कबड्डी की सबसे अधिक 575, टेनिस बॉल क्रिकेट की 383, खो-खो की 336, वॉलीबॉल की 273, शूटिंग वॉलीबॉल की 156 टीमें भाग लेंगी। जिला कलक्टर ने बताया कि सभी ब्लॉक क्षेत्रों में खेल स्पर्धाओं का शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है। मैदानों का चिन्हीकरण एवं समतीलकरण, रैफरियों की नियुक्ति, खेल सामग्री का चयन सहित सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा ब्लॉक स्तरीय खेलों के उद्घाटन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के पूर्वाभ्यास के मद्देनजर शनिवार को खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। ब्लॉक स्तर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ स्कूली विद्यार्थियों ने जमकर अभ्यास किया।