
Raksha Bandhan 2018
बीकानेर. रक्षाबंधन का त्योहार रविवार को परम्परा के अनुसार मनाया जाएगा। घर-घर में त्योहार को लेकर उत्साह है। शहर में सजी राखियों व मिठाइयों की दुकानों पर शनिवार देर शाम तक खरीदारों की भीड़ रही। वहीं केन्द्रीय बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर भी आने-जाने वालों की भीड़ रही। पंचागकर्ता पंडित राजेन्द्र किराड़ू के अनुसार इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा नहीं है। इस कारण राखी बांधने के लिए सूर्य उदय होने लेकर शाम 5:25 बजे तक श्रेष्ठ मुहूर्त है।
बसों में मुफ्त सफर
रक्षाबंधन पर बीकानेर आगार से चलने वाली रोडवेज की सभी बसों में महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा करने का अवसर मिलेगा। आगार प्रबंधक इंद्रा गोदारा के अनुसार महिलाएं साधारण एवं दु्रतगामी बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। रविवार अल सुबह से मध्य रात्रि 12 बजे यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वोल्वो, वातानुकूलित बसों में यह सुविधा नहीं मिलेगी।
जवानों को बांधी राखियां
रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ बीकानेर टीम ने बीएसएफ कैम्पस में बीएसएफ जवानों के हाथों पर राखियां बांधी और मिठाई खिलाई। डॉ. मीना आसोपा व राजकुमार पारीक के नेतृत्व में महिलाओं व बालिकाओं ने जवानों के ललाट पर तिलक लगाकर कलाई पर रक्षासूत्र बांधा।
उन्होंने जवानों शुभकामनाएं भी दी। सेना अधिकारी व जवानों ने बहनों के राखियां बांधने पर प्रसन्नता जताई। इस अवसर पर उमा पारीक, ईशा अग्रवाल, रक्षा डोगरा, निर्मला खत्री, नीलम काकड़ा, रतनी आसोपा, विजयलक्ष्मी, शेखर अरोड़ा, रितिका शर्मा, विजय कोचर, दिनेश चौहान, सुशील यादव, रघुनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।
मि. एण्ड मिस बीकानेर का ग्राण्ड फिनाले आज
बीकानेर. जे स्टार एन्टरटेन्टमेंट की ओर से आयोजित गायन, नृत्य और मॉडलिंग की प्रतियोगिता मि. एण्ड मिस बीकानेर का ग्राण्ड फिनले रविवारा को पार्क पैराडाइज में शाम ६ बजे होगा। निदेशक जय जोशी ने बताया कि दस दिनों से चल रहे प्रशिक्षण और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। ग्राण्ड फिनाले में स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस दौरान प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
Published on:
26 Aug 2018 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
