23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी का निधन, बड़े नेताओं ने जताया शोक

बीकानेर की पूर्व Rajmata Sushila Kumari का 95 वर्ष की उम्र में लालगढ़ स्थित आवास पर निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार चल रही थी।

2 min read
Google source verification
rajmata_sushila_kumari.jpg

File Photo

बीकानेर की पूर्व Rajmata Sushila Kumari का 95 वर्ष की उम्र में लालगढ़ स्थित आवास पर निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार चल रही थी। वे बीकानेर के पूर्व महाराजा डॉ. करणी सिंह की पत्नी थी। महाराजा करणी सिंह बीकानेर से 1952 से 1977 तक सांसद रहे। उनके निधन के बाद उन्हें राजमाता के रूप में स्वीकार किया गया। पूर्व राजपरिवार सहित बीकानेर में आम आदमी उन्हें राजमाता के रूप में ही संबोधित करता रहा। इसके बाद से राजपरिवार की सभी व्यवस्थाएं सुशीला कुमारी ने ही संभाली।


यह भी पढ़ें : डूंगरपुर राजपरिवार की राजकुमारी थी सुशीला कुमारी


सुशीला डूंगरपुर राज परिवार की राजकुमारी थी। पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी की पौत्री है। पूर्व राजमाता का अंतिम संस्कार रविवार को होगा। इनकी पार्थिव देह जूनागढ़ में अंतिम दर्शन के लिए रखी गई है। इधर सोशल मीडिया के जरिए नेता उनके निधन पर शोक सवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अंतिम दर्शन के लिए जूनागढ़ में रखी जाएगी सुशीला कुमारी की पार्थिव देह



सांसद दीया कुमारी ने ट्वीट करते हुए अपने शोक संदेश में लिखा "बीकानेर रियासत की राजमाता साहिबा आदरणीय सुशीला कुमारी जी के देवलोकगमन का समाचार दुःखद है।
ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!!

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा "आजीवन समाज सेवा से जुड़ी रहने वाली बीकानेर राजघराने की पूर्व राजमाता परम श्रद्ध्येय राजमाता सुशीला कुमारी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। ओम शांति"

पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने व्यक्त की संवेदना - बीकानेर रियासत की राजमाता आदरणीय श्रीमती सुशीला कुमारी जी के देहावसान का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।ईश्वर से प्रार्थना है की दिवंगत आत्मा को अपनी श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति!

शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीड़ी कल्ला ने किया ट्वीट - 'पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ । मैं उनके निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं । परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे।'

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी किया ट्वीट - बीकानेर रियासत की राजमाता साहिबा आदरणीय सुशीला कुमारी जी के निधन का दुःखद समाचार मिला है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति