28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली से बीकानेर लौट रहे परिवार की पलटी कार, दो जनों की मौत

गाजनगढ़ टोल नाके के पास हुआ हादसा, पिता-पुत्र गंभीर घायल, जोधपुर रेफर, लूणकरनसर और नोखा के रहने वाले थे मृतक

2 min read
Google source verification
road accident

जोधपुर हाइवे पर गाजनगढ़ टोल नांके (रोहट) के पास गुरुवार दोपहर चलती कार का टायर फट गया। इससे कार तीन-चार पलटे खाकर सड़क के पास खाई में जा गिरी। हादसे में लूणकरनसर और नोखा निवासी एक महिला सहित दो जनों की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र गंभीर घायल हो गए। उन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल से जोधपुर रेफर कर दिया गया।

रोहट थाना प्रभारी भागीरथराम ने बताया कि बीकानेर का एक परिवार पाली में अपने रिश्तेदार के यहां सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस बीकानेर जा रहा था। दोपहर करीब तीन बजे गाजनगढ़ टोल नांके के पास उनकी कार का पिछला टायर फट गया। इससे कार पलटकर खाई में जा गिरी।

हादसे में कार में सवार चार जने गंभीर घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोग उन्हें बांगड़ अस्पताल ले गए, लेकिन बीकानेर के नोखा निवासी रेखा (28) पत्नी गजेन्द्र पारख, लूणकणसर निवासी रमेश कुमावत (35) पुत्र बद्रीराम कुमावत की रास्ते में मौत हो गई। गंभीर घायल गजेन्द्र (31) पुत्र हंसराज पारख व विश्वास (2) पुत्र गजेन्द्र पारख को जोधपुर रेफर कर दिया गया।

खुशियां बदली गम में
गजेन्द्र पारख का परिवार पाली में अपने करीबी रिश्तेदार के यहां किसी समारोह में आए थे। वे अपने रिश्तेदारों के साथ हंसी-खुशी के पल बिताकर आ रहे थे और करीब तीस मिनट भी नहीं हुए कि रास्ते में हादसा हो गया। इससे रिश्तेदारों की खुशी एक पल में गम में बदल गई और सभी पाली बांगड़ अस्पताल पहुंचने शुरू हो गए।

एयरबैग भी फट गए
हादसा इतना भीषण था कि लग्जरी कार में लगे एयरबैग भी पूरी तरह से फट गए। कार के तीन-चार बार पलटने से एयरबैग भी दो जनों की जान नहीं बचा पाए।

पुत्र से बिछुड़ गई मां
कार में रेखा पारख अपने दो साल के पुत्र विश्वास को हंसी-खुशी खिलाते हुए अपने घर जा रही थी। इसी बीच रास्ते में ही वह पुत्र विश्वास को छोड़ कर हमेशा के लिए दुनिया से चली गई।