26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: रोडवेज परिचालन के लिए लगाएगा बस सारथी, जल्द ही निकाले जायेंगे आवेदन

रोडवेज की बसों में परिचालन का काम करने के लिए सारथी का सहारा लिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
roadways bus

रोडवेज बस

बीकानेर. रोडवेज की बसों में परिचालन का काम करने के लिए सारथी का सहारा लिया जाएगा। रिक्त पदों से जूझ रहे बीकानेर आगार में पहले चरण में एक दर्जन सारथी लगाए जाने प्रस्तावित हैं। रोडवेज में इसकी कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही इसके लिए आवेदन निकाले जाएंगे। इसके बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रोडवेज को लंबे समय से बस सारथियों का इंतजार था। अनुबंध के आधार पर एक निर्धारित मानदेय पर इनको लगाया जाएगा।

परिचालकों के पद हैं रिक्त
बीकानेर आगार में बड़ी सख्या में परिचालकों के पद रिक्त पड़े हैं। बस सारथी लगाए जाने के बाद बसों में यात्रियों को चढ़ाने-उतारने, टिकट बनाने की जिम्मेदारी रहेगी। बस सारथी के लिए दसवीं पास वह व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे जिनके पास परिचालन (कंडेक्टर) के कार्य का लाइसेंस है।

अुनबंध पर लगाएंगे
पहले चरण में एक दर्जन बस सारथी लगाए जाने है। इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इनको अनुबंध के आधार पर लगाया जाएगा।
- रवि सोनी, आगार प्रबंधक

बीकानेर पहुंची किसान अधिकार यात्रा
बीकानेर. किसानों के कर्ज मुक्ति, लाभकारी मूल्यों सहित निराश्रित पशु, निशुल्क बिजली व अन्य मांगों को लेकर किसान अधिकार यात्रा मंगलवार को श्रीगंगानगर होते हुए बीकानेर पहुंची। यात्रा के बीकानेर पहुंचने पर किसान बचाओ देश बचाओ संघर्ष समिति की ओर से यात्रा का स्वागत किया गया।

समिति के जिलाध्यक्ष रामगोपाल बिश्नोई के अनुसार किसान अधिकार यात्रा में किसान महापंचायत के रामपाल जाट, किसान बचाओ देश बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक व अध्यक्ष पंकज धनखड़ व रणजीत सिंह, पूर्व विधायक नारायण राम बेडा, घड़साना कृषि मण्डी के चैयरमेन सत्य प्रकाश सिहाग, राजू जाट, भवंर लाल सिंहाग, बलबीर श्योपुरा सहित तीन दर्जन किसान संगठनों के पदाधिकारियों के बीकानेर पहुंचने पर सर्किट हाउस में स्वागत किया गया।

समिति के जिलाध्यक्ष रामगोपाल बिश्नोई के नेतृत्व में सुनिल, रामस्वरुप पूनिया श्रवण बिश्नोई, प्रदीप कुमार सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया। श्रीगंगानगर से यात्रा के बीकानेर पहुंचने के दौरान जिले में महाजन, लूणकरणसर सहित कई गांवों में स्वागत किया गया। समिति जिलाध्यक्ष के अनुसार 23 दिसम्बर को जयपुर में होने वाली किसान रैली में बीकानेर से बड़ी संख्या में जिले के किसान शामिल होंगे। किसान अधिकार यात्रा श्रीगंगानगर से बीकानेर पहुंची व नोखा होते हुए नागौर के लिए रवाना हुई।