25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कालू व खाजूवाला के लिए फिर से चलेगी रोडवेज बस

कालू के ग्रामीणों ने आगार प्रबंधक से मुलाकात कर यात्रीभार में बढ़ोत्तरी का भरोसा दिलाया।

2 min read
Google source verification
Roadways bus

घाटे के चलते रोडवेज ने हाल ही में कालू और खाजूवाला रुट पर बसों का संचालन बंद किया था। इसके बाद ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों ने यात्रीभार बढ़ाने के लिए प्रयास का आश्वासन दिया है। मंगलवार को कालू के ग्रामीणों ने आगार प्रबंधक से मुलाकात कर यात्रीभार में बढ़ोत्तरी का भरोसा दिलाया। इसके बाद रोडवेज प्रबंधन ने बीकानेर से कालू के बीच जल्द ही एक बस चलाने का निर्णय किया है।

इस बार सुबह 7.15, 11 व शाम 4.15 बजे बीकानेर से कालू के बीच बस का संचालन किया जाएगा। वहीं दोपहर एक बजे, शाम 5.15 बजे एक बस चलाई जाएगी। यह बीकानेर से सहजरासर तक चलेगी। प्रतिनिधि मंडल में रुणिया बास शेरेरां के सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल सारस्वत, राजेरां सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास खिचड,भाजपा मण्डल महामंत्री कोजुराम सारस्वत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

संसदीय सचिव ने दिलाया भरोसा
बीकानेर से खाजूवाला रुट पर रोडवेज का घाटा कम कराने के लिए अवैध वाहनों पर अंकुश लगाया जाएगा। संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल ने रोडवेज आगार प्रबंधक रवि सोनी को इस बात का भरोसा दिलया है कि इस रुट पर अवैध वाहनों का संचालन रोकने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग से सहयोग लिया जाएगा।

जिले में 69 ग्राम पंचायतों में श्रमिक संख्या शून्य
जिले की कुल 290 ग्राम पंचायतों में से चालू पखवाड़े में 69 ग्राम पंचाययों में श्रमिक संख्या शून्य रही। इसमें श्रीकोलायत की सर्वाधिक 20 ग्राम पंचायतों में एक भी श्रमिक काम पर नहीं लगा। खाजूवाला पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायते, पांचू की 6, श्रीडूंगरगढ़ की 8, नोखा की 7 , बीकानेर की 6 तथा लूणकरनसर की 13 ग्राम पंचायतों में श्रमिक नहीं लगे।

वहीं चालू पखवाड़े में जिले में मात्र 38 हजार 458 श्रमिक ही महानरेगा योजना में रोजगार के लिए लगे हैं। जिले में 4 हजार 27 कार्य चल रहे हैं। जिले में 3 लाख 11 हजार 366 जॉब कार्ड बने हुए हैं। इसमें 3 लाख 54 हजार 290 श्रमिक सक्रिय है। चालू वर्ष में 1 लाख 28 हजार 771 परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। इस पर 19244.70
लाख राशि व्यय की गई है।