18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच लाख रुपए के लालच ने पहुंचाया जेल में, अन्य की जगह रीट देने पहुंचा था

पांच लाख रुपए के लालच में किसी अन्य की जगह रीट की परीक्षा देने गए छात्र को कोर्ट ने मंगलवार को जेल भेज दिया।

2 min read
Google source verification
jail

जेल

जोधपुर/बीकानेर. पांच लाख रुपए के लालच में किसी अन्य की जगह रीट की परीक्षा देने गए छात्र को कोर्ट ने मंगलवार को जेल भेज दिया। अभी मूल अभ्यर्थी पकड़ में नहीं आया है। पुलिस के अनुसार बीकानेर के खाजूवाला निवासी आरोपित अजय कुमार पुत्र मोहनराम विश्नोई को एक दिन की रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया था। मूल अभ्यर्थी बाड़मेर के पंचपदरा थानान्तर्गत पटाऊ खुर्द निवासी मांगीलाल बिश्नोई भी आरोपित है। उसने बीएड प्रथम वर्ष के छात्र अजय को पांच लाख रुपए का लालच देकर खुद की जगह परीक्षा देने भेजा था। पुलिस मांगीलाल की तलाश कर रही है।


विवाह स्थल से जेवरात से भरा थैला चोरी
बीकानेर. कोटगेट थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान पुत्र वधु के जेवरात से भरा बैग कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। घटना सात फरवरी की है। परिजनों ने अब कोटगेट थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार रानीबाजार गली नंबर तीन होटल राजरतन पैलेस में छह फरवरी को पूर्व न्यायाधीश घनश्याम गिरी के बेटे की शादी थी। सात फरवरी को सभी रिश्तेदारों को विदाई देने व भोजन का कार्यक्रम चल रहा था।

रिश्तेदारों व परिजनों ने पुुत्रवधु को सोने-चांदी के आइटम गिफ्ट में दिए थे। यह जेवरात एक लालरंग के डिब्बे व थैले में थे, जिसमें गहने सोने का एक जोड़ी हार, कानों के टॉपस, अंगूठी, एक टीका, एक जोड़ी टॉपस सोना आठ ग्राम, एक जोड़ी कानों के और टॉपस वजन आठ ग्राम, चांदी की पायजेब ८० ग्राम एवं २५ से ३० हजार रुपए नकदी थे। यह डिब्बा एक थैले में डाला हुआ था। दोपहर में कार्यक्रम के समापन पर घनश्याम की पत्नी के सुपुर्द कर दिया गया। बाद में वह थैला गायब हो गया। परिजनों ने जेवरात के बैग की तलाशी की लेकिन वह नहीं मिला।

मामला दर्ज
बाद में उन्होंने कोटगेट पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखे गए, जिसमें पाया कि एक लाल रंग का डिब्बा एक युवक लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस संदर्भ में कोटगेट पुलिस ने घनश्याम गिरी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।