
मारुति माइनर की टेल
राववाला. मारुति माइनर की टेल पर तीन दिन बाद भी पानी नहीं पहुंचा है। इस पर टेल के किसानों ने पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई। अधिकारी की मौजूदगी में माइनर की 33.9 आरडी पर कट्टों से अवैध बंधा लगाकर पानी को रोक दिया है। इससे चारणवाला ब्रांच की खेरूवाला वितरिका की 101 आरडी से निकलने वाली गज्जेवाला माइनर की 91 आरडी से मारुति माइनर निकलता है
इसकी टेल के दो चक 9 एमआर ए व बी चकों के किसान पिछे तीन दिन से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं तथा टेल पर पानी पहुंचाने की मांग कर रहे थे लेकिन अधिकारियों ने अवैध बंधा होने से इनकार कर दिया। जब सोमवार शाम अधिशासी अभियंता गोविंदसिंह राठौड़ व सहायक अभियंता मौके पर पहुंचे। तब अवैध बंधा लगा था। उस समय मौका देखकर वापस चले गए तथा मंगलवार शाम तक बंधा नही हटाया गया है और मारुति माइनर के टेल पर 9 इंच पानी बताकर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं।
जबकि टेल पर सहायक अभियंता ने मंगलवार दोपहर को पानी नापा तो 4 इंच भी नहीं था। मंगलवार शाम टेल के किसान केशरदास स्वामी, इमाम खां, फूलाराम भिचर, गायड़ खां, प्रमोद स्वामी व शंकरलाल सहित टेल के किसानों ने पूर्व सिंचाई मंत्री भाटी से मिलकर पीड़ा सुनाई तो पूर्व मंत्री ने फोन पर अधिशाषी अभियंता को जानकारी ली तो उन्होंने टेल पर 9 इंच पानी बताया।
चारणवाला ब्रांच में शनिवार शाम पानी छोड़ा था जो मंगलवार शाम तक टेल का पानी पूरा नहीं पहुंचा है। किसानों ने आरोप लगाया कि एक ओर अधिकारी पानी की चोरी रोकने की बात कर रहे है वही दूसरी तरफ खुद पानी चोरी करवा रहे है। इससे किसानों में रोष व्याप्त है।
मित्रता में स्वार्थ का करें त्याग
खोखराणा. विपत्ति में काम आए, वहीं सच्चा मित्र होता है। मित्रता में निज स्वार्थ को त्याग कर आत्मीयता नि:स्वार्थ व प्रेम के भाव रखना चाहिए। यह प्रवचन मंगलवार को संसारदेसर के हरिओम आश्रम की संत गंगाराम की कुटिया में चल रही भागवत कथा के समापन पर संत राधेश्याम ने कहे।
उन्होंने कृष्ण-विवाह व सुदामा चरित्र वृतांत सुनाते हुए कहा कि मित्रता में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है। मित्रता छल कपट रहित होनी चाहिए। कथा में पूर्व संसदीय सचिव गोविंद राम मेघवाल ने आश्रम में दस लाख रुपए का सत्संग हाल व शौचालय निर्माण की घोषणा की। श्रवण प्रकाश ने बताया कि कथा के समापन में बुधवार सुबह दस बजे हवन होगा।
Published on:
14 Feb 2018 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
