
RTE Admission 2024: प्रदेश के 40 हजार निजी स्कूलों में निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। अब अभिभावक 29 अप्रेल तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि पूर्व में 21 अप्रेल निर्धारित की गई थी।
शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए पूर्व प्राथमिक कक्षाओं एवं कक्षा फस्ट में 25 प्रतिशत सीटों पर नि:शुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा प्रवेश प्रक्रिया की तिथि भी जारी की गई है।
इसके अनुसार ऑनलाइन लॉटरी से प्रवेश के लिए बालकों का वरीयता क्रम एक मई को निर्धारित किया जाएगा। इसी दिन ऑनलाइन रिपोर्टिंग की जाएगी। साथ ही विद्यालयों द्वारा आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी और अभिभावक दस्तावेजों में संशोधन करा सकेंगे। इसके अलावा 31 मई को आवेदनों की जांच की जाएगी। जबकि एक जून से 25 जुलाई तक पोर्टल पर उपलब्ध आरटीई सीट्स पर प्रथम चरण आवंटन तथा 26 जुलाई से 16 अगस्त तक द्वितीय चरण के आवंटन का चयन किया जाएगा। जबकि अंतिम चरण का आवंटन 17 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जाएगा।
Updated on:
18 Apr 2024 10:05 am
Published on:
18 Apr 2024 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
