12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बोले सचिन- अगली सरकार कांग्रेस की, खत्म होगा अराजकता का राज!

कांग्रेस ने भाजपा को तीनों ही सीटों पर करारी मात देकर आगामी विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस का बिगुल बजा दिया...

2 min read
Google source verification
Sachin Pilot

बीकानेर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी। जनता अब भाजपा सरकार से तंग आ चुकी हैं। प्रदेश में अराजकता का माहौल है। ऐसे में जनता ने उपचुनाव में भाजपा को हराकर यह साबित कर दिया है। गौरतलब है कि राजस्थान में तीन सीटों पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस ने भाजपा को तीनों ही सीटों पर करारी मात देकर आगामी विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस का बिगुल बजा दिया।


पायलट ने यह बात सोमवार को देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। इसके बाद वह प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के चाचा डॉक्टर पुरखाराम को श्रद्धांजलि देने उनके निवास स्थान गए। इसी क्रम में उन्होंने पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा को भी श्रद्धांजलि दी।

वहीं दूसरी और अशोक परनामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दी ऐसी हिदायत
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के रविवार सुबह सर्किट हाउस पहुंचने में देरी होने पर जिलेभर से आए भाजपा कार्यकर्ता उनसे मिलने होटल पहुंच गए। जहां कुछ नेताओं ने शिकायतें की तो परनामी ने कहा कि शिकायतों की बजाए सरकार के काम को जनता के सामने रखें। प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी के अनुशासन की हिदायत भी दी। खाजूवाला से आए भाजपा नेताओं ने विधायक एवं संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ के खिलाफ शिकायत की। परनामी ने उन्हें समझाकर शांत किया। साथ ही राज्य सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद, कृषि ऋण माफी, बिजली दरों में वृद्धि नहीं करने के मुद्दों को जनता के बीच रखने की बात कही।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष परनामी ने कहा कि बीकानेर प्रवास के दौरान सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है। किसी ने चाहे छोटी से छोटी बात कही उसे भी गंभीरता से लिया है। भाजपा प्रदेश संगठन और सरकार कार्यकर्ताओं के मुद्दों पर पर गंभीर है। सरकार के कामों में कोई कमी रही है तो उसे दूर किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष परनामी ने पत्रिका से बातचीत में स्वीकार किया कि भाजपा सरकार के कार्यों से मोटे तौर पर लोग संतुष्ट है।