
salman khan and katrina kaif
बॅालीवुड इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान कई साल पहले एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से ब्रेकअप कर चुके हैं। लेकिन अभी इन दोनों के बीच एक अनोखा रिश्ता कायम है। भले ही अब यह दोनों स्टार्स रिलेशनशिप में नहीं हैं पर आज भी दोनों में दोस्ती और सम्मान का रिश्ता बना हुआ है। हाल में दोनों के इस खास रिश्ते का एक सबूत देखने को मिला।
दरअसल, 'द दबंग टूर' के दौरान सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा , कैटरीना कैफ समेत कई स्टार्स एक कॅान्फ्रेंस अटैंड करने पहुंचे थे। उसी दौरान जब सोनाक्षी सिन्हा मीडिया से बातचीत कर रही थीं, तभी सलमान और कैटरीना आपस में ही बातचीत करते दिखाई दिए। खास बात यह थी कि बातचीत के दौरान दोनों एक ही कप से कॅाफी पी रहे थे।
कॅान्फ्रेंस में सलमान के कप से पी कैटरीना ने कॅाफी
पहले कैटरीना सलमान से कॉफी मग पास करने को कहती हैं और उसमें से कॉफी की एक सिप लेती हैं। इसके बाद सलमान खान भी उसी मग से कॉफी पीने लगते हैं। इस वाकए से यह बात साबित हो चुकी है कि आज भी सलमान और कैट के बीच कुछ खास है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब ब्रेकअप के बाद भी इन स्टार्स को इस तरह प्यार भरा वक्त बिताते देखा गया है।
'टाइगर जिंदा है' के दौरान आए करीब
इससे पहले फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के दौरान सलमान और कैटरीना की कई तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें इन दोनों की लाजवाब कैमिस्ट्री को देखा जा सकता था। इतना ही नहीं कैटरीना और रणबीर कपूर के ब्रेकअप के बाद सलमान खान ही वो शख्स थे जिन्होंने कैटरीना को संभाला था। अब कैटरीना का कॅरियर एक बार फिर सक्सेसफुल होता दिखाई दे रहा है। जल्द ही वह एक्टर आमिर खान के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में दिखाई देने वाली हैं। इसके अलावा वह शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में भी अहम किरदार निभाएंगी।
Updated on:
26 Mar 2018 10:49 am
Published on:
26 Mar 2018 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
