scriptअब दमकल की चार गाडि़यां करेंगी शहर को सेनेटाइज | sanitation in City | Patrika News

अब दमकल की चार गाडि़यां करेंगी शहर को सेनेटाइज

locationबीकानेरPublished: Apr 06, 2020 07:55:09 pm

Submitted by:

Vimal

अब दमकल की चार गाडि़यां करेंगी शहर को सेनेटाइज

अब दमकल की चार गाडि़यां करेंगी शहर को सेनेटाइज

अब दमकल की चार गाडि़यां करेंगी शहर को सेनेटाइज

बीकानेर. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रहे हैं। नगर निगम अब दमकल की चार गाडि़यों से हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करेगा। इसमें तीन दमकल गाडिय़ां और एक जेटिंग मशीन होगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सोमवार को हैण्ड स्प्रे मशीन से कफ्र्यू प्रभावित क्षेत्र लोहारों का मोहल्ला, पुरानी जेल रोड, सिक्कों की मस्जिद आदि जगह रसायन का छिड़काव किया।
निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि निगम कर्फ्यू वाले क्षेत्र में छिड़काव कर रहा है। छिड़काव के लिए वाहनों की संख्या दो से बढ़ाकर चार कर दी गई है। वहीं निगम १४ हैण्ड स्प्रे मशीनों से भी गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गों तक सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रहा है। निगम की नोडल अधिकारी अलका बुरडक ने बताया कि दमकल वाहनों से सिक्कों की मस्जिद, ठठेरा मोहल्ला, सिटी कोतवाली के पीछे, फड बाजार सहित कर्फ्यू क्षेत्रों और शहर के अन्य क्षेत्रों में छिड़काव किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो