
बीमारियों से पीडि़त
नोखा. नोखा के बागड़ी राजकीय अस्पताल में मौसमी बीमारियों से पीडि़तों की संख्या बढऩे लगी है। आउटडोर में रोजाना पहुंचने वाले मरीजों में से करीब 150 से 200 मरीज बुखार, खांसी आदि से पीडि़तों की होती है। इनमें मलेरिया और डेंगू के मरीज भी होते हैं। शनिवार को आउटडोर में डाक्टरों के कक्षों के आगे लम्बी कतारें लगी रही। वैसी ही लाइनें पंजीयन काउंटरों व दवा वितरण कक्ष के आगे लगी रही।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रक्त जांच कक्ष में करीब दो सौ मरीजों की जांच की गई। अस्पताल प्रभारी डॉ. घनश्याम स्वामी के मुताबिक मौसमी बीमारियों के मरीज काफी आ रहे हैं। लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। शनिवार को डेंगू से पीडि़त तीन मरीजों को भर्ती किया गया है। बुखार एवं अन्य मौसमी बीमारियों से पीडि़त मरीजों के लिए दवाएं अस्पताल में समुचित मात्रा में उपलब्ध है।
पशुओं में रोग से भेड़पालक परेशान, नहीं मिल रही दवा
महाजन. सर्दी का आगाज होते ही इस अंचल में भेड़ों में मौसमी बीमारी नजर आने लगी है। मनोहरिया में गत पांच-सात दिनों में कई भेड़ों के मरने के समाचार मिले है। गौरतलब है कि महाजन सहित क्षेत्र के मनोहरिया, गुसाईणां, बालादेसर, रतनीसर, रामबाग, शेरपुरा, बडेरण, घेसूरा सहित अन्य गांवंों में बड़ी संख्या में भेड़पालन किया जाता है। सर्दी के साथ ही भेड़ों में ठण्डी (माता) रोग का प्रकोप फैलने लगा है।
मनोहरिया के रेखाराम मूण्ड ने बताया कि गांव में गुलाब खां के रेवड़ में रोग से करीब दस से अधिक भेड़ें मर चुकी है वहीं करीब एक दर्जन भेड़ें बीमारी से ग्रसित है। भेड़पालकों ने बताया कि महाजन पशु चिकित्सालय में ठण्डी रोग से बचाव की दवा उपलब्ध नहीं होने से महंगी दर पर बाजार से दवा खरीदनी पड़ रही है।
भेड़पालकों ने बताया कि पशु चिकित्सालय में जानेे पर दवा का स्टॉक खत्म होने का कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। पशु चिकित्सालय में फिलहाल फड़किया रोग के इंजेक्शन उपलब्ध है एवं भेड़पालकों को फड़किया रोग से बचाव के लिए इंजेक्शन लगवाने की अपील की जा रही है।
इनका कहना है
जिले में कहीं भी फिलहाल माता रोग से बचाव की दवा उपलब्ध नहीं है। दवा के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की गई है। महाजन क्षेत्र के अधिकांश गांवों से भेड़पालकों माता रोग से बचाव की दवा की डिमाण्ड कर रहे है।
डॉ. राजेन्द्र स्वामी, पशु चिकित्सा प्रभारी महाजन।

Published on:
29 Oct 2017 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
