
नोखा. साठिका गांव में हटाए गए अतिक्रमण के विरोध में ग्रामीणों की ओर से बुधवार को रैली निकालने का निर्णय लेने के बाद प्रशासन ने नोखा में धारा १४४ लागू कर दी है। उपखंड अधिकारी कन्हैयालाल सोनगरा ने बताया कि रैली के मद्देनजर रखते हुए शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार रात १२ बजे तक धारा १४४ लागू की गई है।
इस दौरान नोखा नगरीय सीमा में कोई भी व्यक्ति, संगठन, संघर्ष समिति सार्वजनिक स्थल पर आमसभा, रैली व विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। साथ ही किसी भी तरह के हथियारों को लेकर चलने एवं प्रदर्शन करने पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
साठिका गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में एसडीएम ऑफिस के सामने दिया जा रहा धरना मंगलवार को ११वें दिन भी जारी रहा। धरना संघर्ष समिति के संयोजक मगनाराम केड़ली ने बताया कि ४ अप्रेल को विरोध रैली व प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थिगित कर दिया है। धरने पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।
वकीलों से मारपीट की निंदा
नोखा. नोखा बार एसोसिएशन की मंगलवार को बैठक हुई। इसमें बीकानेर के न्यायालय परिसर में सोमवार को वकीलों के साथ मारपीट करने के मामले में निंदा की गई। बैठक में वकीलों ने इस घटनाक्रम में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
एसोसिएशन अध्यक्ष शंकरलाल बिश्नोई ने बताया कि इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम होगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में बुधवार सुबह ११ बजे बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा कर विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष रामेश्वर नाई, गोपालकृष्ण गौड, पुरखाराम चौधरी सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे।
लज्जा भंग करने, भेड़ें मारने का मामला दर्ज
श्रीकोलायत. मण्डाल चारणान गांव की एक महिला ने लज्जा भंग करने, भेड़ें मारने व चुराने के आरोप में इसी गांव के तीन लोगो के खिलाफ इस्तगासे से मामला दर्ज करवाया है।थानाप्रभारी सतपाल मीणा ने बताया कि मण्डाल चारणान की महिला ने सुगनसिंह, नरपतसिंह व प्रदीपसिंह के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट मंे बताया कि शुक्रवार रात को आरोपियों ने अवैध रूप से ढाणी में प्रवेश कर लज्जा भंग कर पुत्री के साथ मारपीट की तथा तीन भेड़ों को कुचलने के बाद 470 भेड़ बकरियां चुराकर ले गए।
Published on:
04 Apr 2018 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
