
train
पहली ट्रेन चार दिसंबर को आएगी बीकानेर
बीकानेर. दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत बीकानेर संभाग के वरिष्ठ नागरिक अब चार दिसंबर को रामेश्वरम व 14 दिसंबर को तिरुपति के दर्शन के लिए ट्रेन से जाएंगे। हालांकि चार नवंबर को वरिष्ठ नागरिकों की पहली ट्रेन जयपुर से जाएगी।
इसमें जयपुर सहित अन्य जगहों के वरिष्ठ नागरिक जाएंगे। चार दिसंबर को रामेश्वरम के लिए बीकानेर-जोधपुर-आबूरोड होते हुए ट्रेन जाएगी।वहीं 14 दिसंबर को तिरुपति के लिए बीकानेर-मेड़तारोड-जोधपुर-आबूरोड होते हुए जाएगी। इसमें बीकानेर संभाग के 4152 ट्रेन यात्री और 1430 हवाई यात्री जाएंगे।
हवाई सेवा के लिए जयपुर जाएंगे
बीकानेर संभाग के तीर्थयात्री हवाई यात्रा के लिए जयपुर से जाएंगे। हालांकि इसके लिए अभी समय निश्चित नहीं हुआ है। अधिकारियों के अनुसार हवाईसेवा को लेकर कंपनी के साथ अनुबंध हो गया है।
ये हैं तीर्थस्थल
वैष्णोदेवी, अमृतसर, गया-बोधगया-काशी-सारनाथ, सम्मेदशिखर, बिहार शरीफ, जगन्नाथपुरी, द्वारकापुरी, शिरडी, गोवा, तिरूपति, रामेश्वरम, पटनासाहिब, श्रवणबेलगोला।
इनकी नियुक्ति हुई
इन तीर्थयात्रियों के साथ स्टाफ के सदस्य भी जाएंगे। इसके लिए जिला कलक्टर ने ३० अनुरक्षित व १० रिजर्व स्टाफ को रखा है। वहीं एक ट्रेन प्रभारी, एक चिकित्सक, दो नर्सिंग कर्मचारी, चार पुलिस जाब्ते की नियुक्ति की प्रकिया चल रही है।
इस प्रकार रहेगी हवाई और ट्रेन सेवा
बीकानेर में आवेदन
कुल आवेदन हवाई सेवा ट्रेन
1022 294 728
बीकानेर से ये जाएंगे
हवाई यात्री ट्रेन यात्री
534 1238
चूरू में आए आवेदन
कुल हवाई सेवा ट्रेन
788 187 601
चूरू से जाने वाले यात्री
हवाई यात्री ट्रेन यात्री
331 1002
हनुमानगढ़ में आवेदन
कुल आवेदन हवाई सेवा ट्रेन
717 155 562
हनुमानगढ़ से ये जाएंगे
हवाई यात्री ट्रेन यात्री
270 925
श्रीगंगानगर में आवेदन
कुल आवेदन हवाई सेवा ट्रेन
753 173 580
श्रीगंगानगर से इतने जाएंगे
हवाई यात्री ट्रेन यात्री
295 987
कर्मचारी लगाए
चार दिसंबर को पहली ट्रेन रामेश्वरम के लिए बीकानेर जाएगी। इस तीर्थयात्रा के लिए चार कर्मचारियों को लगा रखा है। इसमें महेश कुमार शर्मा, महेश कुमार ओझा, गोपाल आचार्य, शिवकुमार ओझा को लगाया है।
ओमप्रकाश पालीवाल, सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग, बीकानेर
Published on:
03 Nov 2017 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
