
smuggling of doda post
बीकानेर/महाजन.लग्जरी कार में तस्कर कर डोडा-पोस्त ले जा रहे एक व्यक्ति को महाजन पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार से ७२ किलो ४०० ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया। आरोपित ने यह डोडा-पोस्त जोधपुर से श्रीगंगानगर ले जा रहा था। महाजन सीआई विजेन्द्र कुमार सिल्ला ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे राजमार्ग पर पुलिस थाना के आगे नाकाबन्दी की हुई थी।
तभी बीकानेर की तरफ से एक इनोवा गाड़ी आई। चालक को रुकने का इशारा किया तो वह बेरिकेड्स तोड़कर भाग गया। पुलिस टीम ने करीब तीन-चार किलोमीटर तक पीछा कर ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी १३ केएमडी रावला हाल साधूवाली (श्रीगंगानगर) निवासी सुरेन्द्र बिश्नोई है। कार की तलाशी लेने पर थैलों में डोडा-पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली तथा आरोपित के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सबसे नशीला है यह पोस्त
सीआई सिल्ला ने बताया कि यह डोडा-पोस्त सबसे ज्यादा नशीला है। इसे चूरे में मिलाकर चार-पांच क्विंटल तक पोस्त तैयार कर बेचा जाता है। आरोपित लम्बे समय से डोडा-पोस्त की तस्करी में लिप्त था। श्रीगंगानगर पुलिस ने भी आरोपित के साधूवाली निवास पर छापेमारी की थी। सीआई विजेन्द्र सिल्ला के नेतृत्व में हवलदार भोलूराम बिश्नोई,सिपाही जयप्रकाश भाम्भू, सुधीर बिश्नोई, राकेश, शीशपाल की टीम ने कार्रवाई की।
एक्सइएन और एइएन आपस में उलझे
बीकानेर. नगर निगम की निर्माण शाखा में शुक्रवार को निगम के एक्सइएन और एइएन आपस में उलझ गए। काम को लेकर उलझे दोनों अधिकारियों में काफी देर तक तीखी नोंक-झोंक चलती रही। एक्सइएन कक्ष में हुई इस बहस के दौरान जनप्रतिनिधि भी उपस्थिति थो जिन्होंने दोनों अधिकारियों की समझाईस कर मामले को शांत करवाया।
बताया जा रहा है कि एक्सइएन राजीव शर्मा तथा एइएन सुरेन्द्र चौधरी में काफी देर तक आंवटित कार्य को लेकर बहस हुई। इस दौरान निगम के कर्मचारियों सहित अन्य लोग यहां एकत्रित हो गए। दोनों अधिकारियों में हुई बहस निगम में चर्चा का विषय बनी रही।
करवाएंगे जांच
निगम आयुक्त प्रदीप के गावंडे ने बताया कि दोनों अधिकारियों में हुई आपसी बहस की जानकारी मिली है। कमेटी बिठाकर इसकी जांच करवाई जाएगी।
Published on:
02 Jun 2018 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
