26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे सख्त: रेलवे के इतने कर्मचारी नौकरी से है गायब, जल्द ही गिरेगी गाज

रेलवे में मर्जी से लंबी छुट्टियां मना रहे कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। रेलवे ने ऐसे कर्मचारियों की पहचान की है, जो अनधिकृत रूप से छुट्टी पर हैं।

2 min read
Google source verification
railway

irctc indian railway train inquiry

बीकानेर . रेलवे में मर्जी से लंबी छुट्टियां मना रहे कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। रेलवे ने ऐसे कर्मचारियों की पहचान की है, जो अनधिकृत रूप से छुट्टी पर हैं। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीकानेर मंडल में भी ४२ कर्मचारी ऐसे हैं, जो लंबे समय से अनुपस्थित हैं। रेलवे ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।

रेलवे की विभिन्न शाखाओं में कई कर्मचारी लंबे अर्से से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। रेलवे ईमानदार व मेहनती कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रहा है। इस संदर्भ में रेलवे ने अधिकारियों का निर्देश दिया था कि वे आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करें। इसके बाद विभिन्न शाखाओं में लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया गया है। लंबे समय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

कर रहे कार्रवाई
जो कार्मिक लम्बे समय से अनुपस्थित हैं। उनके खिलाफ कार्रवाइ होगी।

एके दुबे, मंडल रेल प्रबंधक

अपील का मौका दें

कर्मचारियों को अपील का मौका दिया जाना चाहिए।

अनिल व्यास, मंडल मंत्री, एनडब्लूआरईयू

खनिज आधारित उद्योगों की बनेगी योजना
बीकानेर. जिले में खनिज बहुलता के म²ेनजर खनिज आधारित उद्योग लगाने की दिशा में कार्य योजना तैयार की जा रही है। इससे श्रीकोलायत क्षेत्र में जिप्सम भण्डार के चलते सिरेमिक्स उद्योगों को बढ़ावा मिल सकेगा।

वहीं आचार्य तुलसी रिजनल कैंसर रिसर्च सेन्टर में केन्द्र सरकार ने 60 करोड़ रुपए की योजनाएं स्वीकृत की है। यह जानकारी केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नैतिकता का शक्तिपीठ पर आयोजित संगोष्ठी में दी।

श्रीनिवास झंवर ने बीकानेर में टी.बी. अस्पताल के नए भवन के लिए राम प्रताप हड़मान मल मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दो करोड़ तक की राशि व्यय करने की बात कही। वहीं वीरा सेना सदन में कैंसर रोगियों की जांच के लिए वीरा देवी राम चन्द्र झंवर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लैब बनाने का प्रस्ताव रखा।

नोखा प्रधान कन्हैयालाल ने राशन कोटा कम किए जाने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी की तरफ ध्यान आकर्षित किया। शहर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य, बाबू लाल जैन, डॉ.पीसी तातेड़, अशोक भाटी, मोहन सुराणा, प्रो. डॉ. पीएस बोहरा, प्रो. टी.के. जैन, नवल कल्ला, श्रीडूंगरगढ़ के ताराचन्द सारस्वत, मेघराज सेठिया, शान्तिलाल बोथरा, मंजू आंचलिया एवं सुमन छाजेड़ ने विचार रखे। प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने आगंतुकों का स्वागत किया।