
सोलर चरखा
बीकानेर . केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अभिनव योजना 'सोलर चरखा मिशन' का आगाज बीकानेर से किया जाएगा। वे रविवार को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मैदान में आयोजित भावना मेघवाल ट्रस्ट के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सोलर चरखा मिशन के माध्यम से कतिन की आय 10 से 15 हजार रुपए प्रतिमाह हो जाएगी।
अंबर चरखे को तकनीकी से जोड़ दिया गया है। इससे कतिन की आमदनी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि खादी में नवाचारों के माध्यम से कतिनों को सशक्त करने के लिए 'माई और गौमूत्रा व गोबर पर आधारित उत्पादों के लिए 'गाई' की शुरुआत की जा रही है। आगामी कुछ माह में ये योजनाएं लागू हो जाएंगी। इनसे करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों में घूंघट प्रथा नहीं होगी। वहीं सोलर चरखा व सोलर लूम दिया जाएगा।
बताई समस्याएं
केन्द्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह के बीकानेर आने पर व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखी। इस दौरान जिला उद्योग संघ राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन, करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान माइक्रो एंटरप्राइजेज,
खारा ग्रोथ सेन्टर, उद्योग संघ पीओपी एसोसिएशन ने अपने क्षेत्र के उद्योगों को चलाने में आ रही परेशानियों के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपे। प्रतिनिधि मंडल में बृजमोहन चांडक, गोपीकिशन अग्रवाल, कन्हैयालाल लखाणी, महेश कोठारी, नरेश मित्तल, राजकुमार पचीसिया, श्रीधर शर्मा, जेठमल शर्मा, संजय राठी, शिवरतन पुरोहित आदि शामिल हुए।
व्यंग्य संग्रह 'मैं आम आदमी हूं' का लोकार्पण
बीकानेर. शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान एवं कादम्बिनी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को धरणीधर रंगमंच पर लेखक डॉ. अजय जोशी के सद्य प्रकाशित व्यंग्य संग्रह मैं आम आदमी हूं का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुस्तक के रचयिता डॉ. अजय जोशी का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ हास्य व्यंग्य कवि भवानी शंकर व्यास विनोद ने कहा कि पुस्तक में व्यंग्यकार के अनुभवों का विस्तार, युग चेतना, जीवन के विविध रंग है यह व्यंग्य पाठकों से सीधा संवाद करते है। कार्यक्रम अध्यक्ष लोक कला मर्मज्ञ डॉ. श्रीलाल मोहता ने कहा कि डॉ. जोशी नगर की गौरवपूर्ण व्यंग्य परम्परा का निर्वहन कर रहे है।
विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ. महेन्द्र खडगावत ने कहा कि जोशी के व्यंग्यों में सरलता, सौम्यता और आत्मीयता है। विशिष्ट अतिथि कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि पुस्तक के व्यंग्य पाठकों पर सीधा प्रभाव डालते है।
स्वागताध्यक्ष सूचना एवं जनसम्पर्क सहायक निदेशक डॉ. राजेश कुमार व्यास ने कहा कि व्यंग्य प्रत्यक्ष की अप्रत्यक्ष विधा है उसमें गहन और गंभीर चिंतन है। कार्यक्रम में कवि कथाकार डॉ. रेणुका व्यास, अशफ ाक कादरी, कवि नीरज दैया, कथाकार राजाराम स्वर्णकार आदि ने पत्रवाचन किया।
Published on:
29 Jan 2018 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
