15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे सुरक्षा बल सतर्क: छठ पूजा पर ट्रेनों की होगी विशेष चौकसी

दीपावली पर्व मनाने के साथ ही बिहारी क्षेत्र में मनाए जाने वाले छठ पर्व को लेकर लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification
train

Indian Railway Issued New Schedule For Trains

बीकानेर . दीपावली पर्व मनाने के साथ ही बिहारी क्षेत्र में मनाए जाने वाले छठ पर्व को लेकर लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। इसको देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल सतर्क हो गई है। बीकानेर से हावड़ा, अवध आसाम, गुवाहटी की ओर जाने वाली ट्रेनों में आरपीएफ ने विशेष चौकसी अभियान शुरू किया है। इस दौरान खासतौर पर सामान्य कोच, महिलाओं और दिव्यांगों के कोच पर खास नजर रहेगी।

आरपीएफ के साथ ही रेलवे की वाणिज्य शाखा की टीम इस बात खास ध्यान रखेगी की कोई यात्री बिना टिकट तो यात्रा नहीं कर रहा है। महिलाओं के कोच में अनाधिकृत रूप से कोई पुरुष यात्री तो सफर नहीं कर रहा है, या दिव्यांगों के कोच में सामान्य व्यक्ति तो सफर नहीं कर रहा है, जिससे उनको कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। आरपीएफ और रेलवे का संयुक्त अभियान रविवार से ही शुरू हो जाएगा। हिसार, भिवानी स्टेशनों बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी आरपीएफ सक्रिय रहेगी।

ट्रेनों में है भीड़
दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता सहित महानगरों से बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी इन दिनों पैर रखने की जगह नहीं है। बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मनाने के लिए प्रवासी अपने घर जा रहे हैं। ऐसे में बिहार की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ है। लोगों को आरक्षण नहीं मिल रहा है।

रहेगी विशेष निगरानी
छठ पूजा को देखते हुए ट्रेनों में इन दिनों भीड़ अधिक है। ऐसे में बिहार की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में आरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो इसके प्रयास किए जाएंगे।
सीआर कुमावत, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक

सड़क निर्माण की जरूरत
बीकानेर.
रिडमलसर विकास मंच के अध्यक्ष जावेद मांगलिया ने बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सरकारी स्कूल रिडमलसर सिपा से ईदगाह के मुख्य दरवाजे तक नापासर जाने वाले मार्ग पर आरसीसी सड़क निर्माण करवाने की मांग की।