
Fog Affects Indian Railway Time Table Train Enquiry IRCTC
कोलायत में भरने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के लिए रेलवे स्पेशल चार जोड़ी टे्रनों का संचालन शुक्रवार से करेगा। बीकानेर-कोलायत के बीच यात्रियों को सुबह, दोपहर, शाम और रात के समय में विशेष ट्रेन की सुविधा मिलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पांच नवंबर तक चलेगी।
आज पहली ट्रेन शाम सात बजे वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सीआर कुमावत ने बताया कि गाडी संख्या 04702, बीकानेर-कोलायत स्पेशल 3 व 4 नवम्बर को बीकानेर से शाम 7 बजे रवाना होकर 8 बजे कोलायत पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04701, कोलायत-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 3 एवं 4 नवम्बर को कोलायत से 9.30 बजे रवाना होकर 10.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
कल पहली ट्रेन पौने छह बजे
गाडी संख्या 04704, बीकानेर-कोलायत स्पेशल 04 नवंबर को बीकानेर से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर 7 बजे कोलायत पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04703. कोलायत-बीकानेर स्पेशल 4 नवम्बर को कोलायत से सुबह 9 बजे रवाना होकर 10.10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसमें 7 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 9 डिब्बें होगें।
चार-पांच नवंबर को ये चलेंगी
इसी तरह गाडी संख्या 04706,बीकानेर-कोलायत स्पेशल 4 व 5 नवंबर को बीकानेर से दोपहर 12.25
बजे रवाना होकर 1.30 बजे कोलायत पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04705, कोलायत-बीकानेर ट्रेन 4 एवं 5 नवम्बर को कोलायत से दोपहर १.55 बजे रवाना होकर २.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
चार नवंबर को यह
गाडी संख्या 04708, बीकानेर-कोलायत स्पेशल ट्रेन 4 नवम्बर को बीकानेर से 3.30 बजे रवाना होकर 4.35 बजे कोलायत पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04707, कोलायत-बीकानेर ट्रेन 4 नवम्बर को कोलायत से 5.15 बजे रवाना होकर 6.20 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 07 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 9 डिब्बे होंगे।
'ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए'
बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली ट्रेन में चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इससे यात्रियों को आए दिन परेशानी उठानी पड़ रही है। यात्रियों का सामान चोरी चला जाता है। जिला उद्योग संघ के प्रतिनिधिमंडल ने इस तरह की वारदात पर रोक लगाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक एके दुबे से गुहार लगाई है।
अध्यक्ष डीपी पचीसिया के नेतृत्व में गुरुवार को मंडल प्रबंधक को बताया गया कि गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर दिल्ली-सरायरोहिल्ला में 27 अक्टूबर को एसी कोच में चोरी हुई थी। इस दौरान यात्रा कर रहे एक व्यापारी का लैपटॉप, 2 मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नकदी आदि चोरी हो गए थे। वहीं एक महिला यात्री के बैग से नकदी चोरी हो गई। प्रतिनिधिमंडल ने ट्रेन में अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात करने की मांग की है।
Published on:
03 Nov 2017 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
