
समोसे में छपकली ...!
बीकानेर। समोसे में मरी हुई छिपकली निकलने की खबर ने शहर में लोगों को होश उड़ा दिए लेकिन कुछ ही देर में समोसे में मरी हुई छिपकली निकलने का सच भी सामने आ गया। महाराष्ट्र से आए ठग ने मनगढ़त झूठी कहानी बनाई लेकिन उसके ठगी करने से पहले ही भांडाफोड़ हो गया और वह भाग गया। वहीं दूसरी तरफ समोसे में मरी हुई छिपकली निकलने की खबर शहर में आग की तरह फैली।
प्रकरण के अनुसार महाराष्ट्र का रहने वाला दर्शनसिंह उर्फ सुरेन्द्र एक लिफाफे में समोसा लेकर कोटगेट थाने पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि उसने यह समोचा बीकानेर मिष्ठान भंडार से खरीदा। उसमें मरी हुई छिपकली निकली है। उसने आधा समोसा खा लिया। समोसा खाने के बाद उसके पेट में जलन हो रही है, जी घबरा रहा है।
पुलिस एक्शन लेती, उससे पहले हो गया पटाक्षेप
बीकानेर में समोसे में मरी हुई छिपकली निकलने की खबर सोशल मीडिया पर फैली। दर्शनसिंह भी कोटगेट थाने पहुंच गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि यह ठग है। उक्त व्यक्ति दर्शनसिंह को पुलिस को उसके बारे में पता चलने का आभास होने पर वह थाने से खिसक गया।
डीवाईएसपी धरम पूनिया ने बताया कि दर्शनसिंह नाम का व्यक्ति समोसे में मरी छिपकली की शिकायत लेकर पहुंचा था। इसी दरम्यिान जयपुर के सिंधी कैंप थाने से इत्तला मिली कि यह व्यक्ति ठग है और इस तरह की हरकत करके कई जगह पर ठगी कर चुका है। उक्त व्यक्ति को इस बारे में पता चलने पर वह थाने से बिना बताए ही निकल गया। इस संबंध में किसी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
Published on:
20 Dec 2020 04:02 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
