2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समोसे में छपकली …!

कोटगेट पुलिस पहुंचा ठग, भांडा फूटा को भागा

less than 1 minute read
Google source verification
समोसे में छपकली ...!

समोसे में छपकली ...!

बीकानेर। समोसे में मरी हुई छिपकली निकलने की खबर ने शहर में लोगों को होश उड़ा दिए लेकिन कुछ ही देर में समोसे में मरी हुई छिपकली निकलने का सच भी सामने आ गया। महाराष्ट्र से आए ठग ने मनगढ़त झूठी कहानी बनाई लेकिन उसके ठगी करने से पहले ही भांडाफोड़ हो गया और वह भाग गया। वहीं दूसरी तरफ समोसे में मरी हुई छिपकली निकलने की खबर शहर में आग की तरह फैली।


प्रकरण के अनुसार महाराष्ट्र का रहने वाला दर्शनसिंह उर्फ सुरेन्द्र एक लिफाफे में समोसा लेकर कोटगेट थाने पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि उसने यह समोचा बीकानेर मिष्ठान भंडार से खरीदा। उसमें मरी हुई छिपकली निकली है। उसने आधा समोसा खा लिया। समोसा खाने के बाद उसके पेट में जलन हो रही है, जी घबरा रहा है।

पुलिस एक्शन लेती, उससे पहले हो गया पटाक्षेप
बीकानेर में समोसे में मरी हुई छिपकली निकलने की खबर सोशल मीडिया पर फैली। दर्शनसिंह भी कोटगेट थाने पहुंच गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि यह ठग है। उक्त व्यक्ति दर्शनसिंह को पुलिस को उसके बारे में पता चलने का आभास होने पर वह थाने से खिसक गया।


डीवाईएसपी धरम पूनिया ने बताया कि दर्शनसिंह नाम का व्यक्ति समोसे में मरी छिपकली की शिकायत लेकर पहुंचा था। इसी दरम्यिान जयपुर के सिंधी कैंप थाने से इत्तला मिली कि यह व्यक्ति ठग है और इस तरह की हरकत करके कई जगह पर ठगी कर चुका है। उक्त व्यक्ति को इस बारे में पता चलने पर वह थाने से बिना बताए ही निकल गया। इस संबंध में किसी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।