20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bikaner: सरकारी जमीनों पर भूमाफिया की गरज रही JCB, बेशकीमती भूमि पर बेखौफ काटी जा रही कॉलोनियां

श्रीडूंगरगढ़ में पालिका भूमि पर कब्जे और समतलीकरण के किए मिट्टी दोहन की सूचना पर कुछ दिनों पहले नगरपालिका प्रशासन कार्रवाई के लिए पहुंचा था और मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े भी गए थे।

Sridungargarh land mafia
सरकारी जमीन का दोहन (फोटो-पत्रिका)

संजय पारीक। बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की सरकारी जमीन भूमाफिया के निशाने पर है। पिछले लंबे समय से भूमाफिया की गिद्ध दृष्टि नगरपालिका की बेशकीमती जमीन पर टिकी हुई है और बैखोफ होकर पालिका की जमीन पर कब्जे कर रहे हैं। फिर इस जमीन पर अवैध कॉलोनियां तक काट रहे हैं। कस्बे में काफी स्थानों पर नगरपालिका की भूमि पर भूमाफिया काबिज हो रखे हैं।

कब्जा करने के लिए भूमाफिया ने गजब का तरीका निकाल रखा है। यह लोग पहले कोई खातेदारी भूमि खरीदते हैं और उसके बाद उस भूमि के पास ही स्थित पालिका की भूमि पर कब्जा कर उसे अपनी खातेदारी भूमि में मिला लेते हैं। इस तरह से पालिका की भूमि हथिया कर बेचने का खेल यहां पर लंबे समय से चल रहा है।

सरकारी जमीन पर चल रही जेसीबी

इन दिनों कई स्थानों पर इस प्रकार की भूमि के समतलीकरण का कार्य भी चल रहा है। समतलीकरण के लिए बाकायदा ट्रैक्टर, जेसीबी आदि संसाधन भी लगा रखे हैं और पालिका भूमि की मिट्टी का दोहन कर रहे हैं।

इस भूमि पर कब्जा

जानकारी के अनुसार कस्बे में कई स्थानों पर पालिका की बेशकीमती जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर रखा है। नेशनल हाईवे-11 के पास खसरा संख्या 1464/1151 की 6.10 हेक्टेयर भूमि में से करीब 6 बीघा पर भूमाफिया ने कब्जा कर रखा और कॉलोनियां काटी जा रही है।

इसी प्रकार नानुदेवी स्कूल स्कूल के पीछे पालिका के खसरा संख्या 1067 व 1076, से सोमूं स्कूल के पीछे खसरा संख्या 596 व 599, सरदारशहर रोड़ के पास खसरा संख्या 1047 व 1051, हनुमान धोरा के पास खसरा संया 1179 व 1187 आदि पालिका की भूमि पर भूमाफिया ने कब्जा कर रखे हैं।

नियम विरुद्ध पट्टे बने

इन खसरों की भूमि पर कई पट्टे भी बने होने की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार तत्कालीन सरकार के समय पट्टा अभियान के दौरान भूमाफिया ने गलत दस्तावेज पेश कर और सुओमोटो के नाम पर पट्टे भी बना लिए। हालांकि हाल ही में पालिका प्रशासन ने एकल हस्ताक्षर से पालिका के खसरा संख्या 1209/927 व 1067 पर बनाए गए 26 पट्टों को निरस्त भी किया था।

प्रशासन की खानापूर्ति

पालिका भूमि पर कब्जे और समतलीकरण के किए मिट्टी दोहन की सूचना पर कुछ दिनों पहले नगरपालिका प्रशासन कार्रवाई के लिए पहुंचा था और मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े भी गए थे, लेकिन भूमाफिया के ऊंचे रसूखात के चलते यह कार्रवाई केवल रस्म अदायगी बनकर रह गई और ट्रैक्टर ट्रॉली आदि को वापस छुड़वा लिए गए। करीब 3 साल पहले भी तत्कालीन अधिशासी अधिकारी ने कब्जे हटाकर पालिका भूमि को नियंत्रण में लिया था, लेकिन भूमाफिया उस भूमि पर फिर से काबिज हो गए।

करोड़ों का नुकसान, कार्रवाई का इंतजार

भूमाफिया ने कस्बे में पालिका की काफी भूमि पर कब्जा कर रखा है। इस जमीन के वर्तमान बाजार मूल्य के हिसाब से देखा जाए, तो पालिका को करोड़ों रुपयों का नुकसान हो रहा है। कस्बे के जागरूक नागरिक लगातार पालिका भूमि को कब्जा मुक्त करवाने की मांग कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि कब पालिका प्रशासन हरकत में आकर इन भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई करता है।

निर्देश जारी किए हैं

हमने हाल ही में पालिका भूमि के एकल हस्ताक्षर से बने पट्टों को निरस्त किया है। पालिका के जिन 26 खसरों पर भूमाफिया ने कब्जा कर रखा है, उनके लिए सार्वजनिक सूचना जारी कर खरीद एवं बेचान नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं। शीघ्र ही नियमानुसार कार्रवाई करके पालिका भूमि को नियंत्रण में लिया जाएगा। -अविनाश शर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका, श्रीडूंगरगढ़

यह भी पढ़ें : राजस्थान में फिर अटका मानसून, 24 घंटे में नहीं बदली ट्रफ लाइन, 20-21 जून को अति भारी बारिश का अलर्ट