
राजस्थान मानसून अपडेट (फोटो-पत्रिका)
Rajasthan Monsoon: जयपुर। मानसून 18 जून को ही तूफानी रफ्तार से राजस्थान में दस्तक दिया और एक दिन में ही आधे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में लिया। लेकिन एक बार फिर मानसून की रफ्तार थम सी गई। पिछले 24 घंटों में मानसून अपनी ट्रफ लाइन नहीं बदल सका। इस बीच IMD जयपुर ने राजस्थान में 2 सप्ताह के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया कि 17 जून को मानसून मध्य प्रदेश के आधे हिस्से और कुछ इलाकों में राजस्थान का बार्डर पकड़ लिया था। 17 जून को मानसून बांसावाड़ा, उदयपुर, माउंट-आबू, जालौर और बाड़मेर की सीमा के करीब था।
18 जून को मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मानसून ने करीब 500 किलोमीटर के क्षेत्र में को कवर किया और जयपुर तक पहुंच गया। ऐसे में मानसून ने 18 जून को ही पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, भीलवाड़ा, कोटा, सवाईमाधोपुर, पाली और भरतपुर आदि इलाकों को गिरफ्त में ले लिया।
IMD जयपुर ने 18 जून को मानसून को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट साझा की, जिसमें बताया गया कि मानसून राजस्थान में दस्तक दे दिया है। मौजूदा समय में बाड़मेर, उदयपुर और जयपुर से मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं इस दौरान मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया।
फिलहाल, साउथ-वेस्ट मानसून को लेकर IMD ने 19 जून को जानकारी साझा की, उसके मुताबिक बीते 24 घंटे में मानसून की ट्रफ लाइन नहीं बदली है। ऐसे में मानसून एक बार फिर आधे राजस्थान में अटक गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि साउथ-वेस्ट मानसून एक बार फिर अब उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ेगा।
इस बीच 19 जून को IMD जयपुर ने 20-21 जून के लिए कोटा संभाग में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में इस बीच अधिक बारिश हो सकती है। वहीं जयपुर, भरतपुर अजमेर और उदयपुर संभाग के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा जोधपुर और बीकानेर में सीमावर्ती इलाकों को छोड़कर छिटपुट स्थानों पर बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने बताया है कि 22 और 23 जून को एक बार फिर कोटा और भरतपुर संभाग में भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा दूसरे सप्ताह में 27 जून से 3 जुलाई के बीच पूरे प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर, पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा भरतपुर में 85 मिलीमीटर दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में न्यूनतम निम्नतम तापमान सिरोही में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Updated on:
19 Jun 2025 08:59 pm
Published on:
19 Jun 2025 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
