12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राज्य बजट आज, बीकानेर को केन्द्रीय कृषि विवि की उम्मीद

बीकानेर विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया जाएगा। इससे जिले के लोगों को काफी उम्मीदें हैं।

2 min read
Google source verification

बीकानेर . बीकानेर विधानसभा में सोमवार को राज्य का बजट पेश किया जाएगा। इससे जिले के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। जिले को लोगों को बीकानेर में केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय खोलने और सौर ऊर्जा हब, जिप्सम हब की घोषणा होने की उम्मीद है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को किसानों के लिए बड़ी घोषणा की उम्मीद है। वहीं रोजगार के लिए इलाके में जिप्सम हब, नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने जैसी घोषणाएं भी की जा सकती हैं।

नोखा क्षेत्र के लिए इस बार बजट में एडीजे कोर्ट खुलने की घोषणा हो सकती है। इसके लिए बार काउंसिल ने प्रस्ताव पास कर भी भेजा था। बीकानेर जिले की तहसीलों में देखें तो सर्वाधिक फौजदारी मुकदमे नोखा में ही दर्ज हो रहे हैं। एेसे में वहां एडीजे कोर्ट खोले जाने की जरूरत जताई जा रही है।

अनुदान बढऩे की उम्मीद
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली पम्प पर आधारित कृषि अधिक हो रही है। इलाके के किसान सौलर पम्प पैनल पर अनुदान बढ़ाने की मांग करते रहे हैं। जिला प्रशासन ने भी सरकार को किसानों के हित में सौलर पम्प पर अनुदान बढ़ाने की सिफारिश की है। इसकी घोषणा सरकार बजट में कर सकती है।

किसानों की बड़ी मांग सिंचाई के लिए खेतों में बनने वाली डिग्गियों से जुड़ी है। कांग्रेस सरकार के समय डिग्गियों पर मिलने वाले अनुदान को भाजपा सरकार ने कम कर ९० हजार रुपए कर दिया। अब चुनाव नजदीक हैं और किसान भी डिग्गी निर्माण पर अनुदान बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

मिल सकते हैं रोजगार के अवसर
खाजूवाला और कोलायत क्षेत्र में बड़ी तादाद में जिप्सम, बजरी और लिग्नाइट का खनन हो रहा है। इससे सरकार को बड़ा राजस्व मिल रहा है, लेकिन खनन के दुष्प्रभावों को झेल रहे इस क्षेत्र के लोगों को बदले में कुछ नहीं मिल रहा। एेसे में सरकार जिप्सम हब बनाने और नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने जैसी घोषणा भी कर सकती है।