
जयपुर। जयपुर नगर डाक मंडल के डाकघर मंगलवार से पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएंगे। बचत बैंक, स्पीड पोस्ट, बुकिंग, कर्मचारियों की प्रोफाइल सहित सब कुछ ऑनलाइन होगा। कोर सिस्टम इंटीग्रेटर कार्य प्रणाली से जुडऩे के लिए सोमवार को एक दिन के लिए नगर डाक मंडल के सभी डाकघरों और कार्यालय आमजन के लिए बंद रहेंगे।
इस दिन बचत बैंक, रजिस्टर्ड पत्र/स्पीडपोस्ट सहित सभी प्रकार के पत्रों की बुकिंग, डाक वितरण कार्य, डाक टिकट व डाक सामग्री विक्रय संबंधी कार्य नहीं हो सकेंगे। कोर सिस्टम इंटीग्रेशन लागू हो जाने के बाद ग्राहकों एवं कर्मचारियों से संबंधित सभी सेवाएं ऑनलाइन पोर्टल पर आ जाएंगी।
सेवाओं का लाभ मिलेगा घर बैठे
ग्राहक घर बैठे बुकिंग से लेकर वितरण एवं वित्तीय समावेशन जैसे बैंकिंग, जीवन बीमा, एवं फिलैटली से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त करेंगे। साथ ही, विभाग के आंतरिक कार्यों जैसे भर्ती प्रक्रिया, रोस्टर प्रक्रिया, स्थानांतरण, रूल-38 स्थानांतरण, अवकाश आदि में पारदर्शिता आएगी। बुकिंग से लेकर वितरण तक सभी कार्य ऑनलाइन होंगे।
डाक विभाग में भारी वित्तीय अनियमितता
दूसरी आेर संसद की लोक लेखा समिति ने सवाल उठाया है। साथ ही विभाग की घोर लापरवाही पर कड़ी टिप्पणी भी की है। समिति ने कहा कि बार-बार आगाह किए जाने के बावजूद डाक विभाग की वित्तीय अनियमितताएं दूर नहीं हो रही हैं। इतना ही नहीं विभाग समय से वसूली प्रक्रिया को भी पूरा नहीं कर पाता। संसद में पेश की गई लोक लेखा समिति की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय अनियमितता के जो मामले दर्ज हुए हैं उसमें तेजी से कार्रवाई की जाए और दोषियों को कड़ा दंड मिले।
104 करोड़ की धोखाधड़ी, वसूली 7 करोड़ 70 लाख रुपये
समिति ने पाया कि डाक विभाग में 104 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुई है। इसके जवाब में डाक विभाग ने बताया कि धोखाधड़ी 94 करोड़ 52 लाख रुपये की हुई। विभाग का दावा है कि 7 करोड़ 70 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। बाकी रकम के बारे में विभाग का कहना है कि यह कानूनी मामला है इसलिए इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
समिति की फटकार
समिति ने डाक विभाग को फटकार लगाते हुए कहा है कि डाक विभाग अपनी ही सेवाओं का समय पर भुगतान पाने में असफल रहा है। जिसके कारण अन्य विभागों पर अत्यधिक बकाया है। समिति ने कहा है कि यह स्थिति सिकी भी मामले के बजाय विभाग में वित्तीय अनुशासन के अभाव को दर्शाती है।
विभाग का दावा, अब होगा सब ठीक
डाक विभाग ने समिति के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कप्यूटरीकृत प्रणाली हो जाने से अब किसी प्रकार की वित्तिय अनियमितता नहीं होगी। लेकिन जो पुराने मामले हो चुके हैं उसके बारे में डाक विभाग की ओर से समिति को कोई खास जवाब नहीं मिल पाया है।
Published on:
12 Feb 2018 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
