16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपनगरीय क्षेत्र के हालात, सात साल बाद भी पूरे नहीं हुए वायदे

उपनगरीय क्षेत्र में जैन कॉलेज से सिनेमैजिक की ओर जाने वाली पांच नंबर रोड को 80 फीट चौड़ा करने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया गया।

2 min read
Google source verification
Suburban Area Conditions

उपनगरीय क्षेत्र के हालात

गंगाशहर. जिला प्रशासन की ओर से वर्ष २०११ की शुरुआत में उपनगरीय क्षेत्र में जैन कॉलेज से सिनेमैजिक की ओर जाने वाली पांच नंबर रोड को ८० फीट चौड़ा करने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया गया। करीब एक सप्ताह तक चले अभियान के बाद जिला प्रशासन की ओर से यहां निवासियों को अतिक्रमण हटाने के बाद बाधित नागरिक सुविधाओं को तीन महीनों में फिर से बहाल करने का वायदा किया। लेकिन स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि जिला प्रशासन करीब ७ साल बाद भी यहां की समस्याओं का निराकरण नहीं कर सका।

जैन कॉलेज से लेकर सिनेमैजिक तक जगह-जगह सड़क टूटी पड़ी है। इस रोड पर चल रहे व्यापारिक प्रतिष्ठान और घरों का गंदा पानी की निकासी की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। इसके चलते गंदे पानी के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त रहती हैं। शॉर्टकट के चक्कर में गंगाशहर, भीनासर, किसमीदेसर, सुजानदेसर, उदयरामसर आदि क्षेत्रों के निवासी आवागमन के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। क्षेत्र के हेमंत कुमार पालीवाल, बीरबल रामदुसाद, श्रवण पंवार, तुलछाराम सुथार आदि क्षेत्रवासियों ने रोष जताया कि इस रोड पर जगह-जगह गंदगी पसरी पड़ी है। इन समस्याओं के बारे में निगम प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

क्षेत्र के राजकुमार गहलोत और ओमप्रकाश पंवार ने बताया कि रोड के बीच बने डिवाइडर पर फुलवारी और सजावटी पेड़-पौधे लगाने की योजना भी सिरे नहीं चढ़ पाई। डिवाइडरों पर गंदगी और निराश्रित पशुओं का जमावड़ा रहता है। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन को २०११ में किए वायदों को याद दिलाते हुए रोड पर फैली समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम से होगा शिविर
बीकानेर . शिक्षा निदेशालय शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का नाम बदलने जा रहा है। गर्मी की छुट्टियों में शिक्षकों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के शिविर अब पण्डत दीनदयाल उपाध्याय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के नाम से जाने जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को शिविर में वितरित की जाने वाली सामग्री पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय का नाम अंकित कराने के निर्देश दिए है। राजस्थान प्रांरभिक शिक्षा परिषद के आयुक्त जोगाराम ने एसआईईआरटी उदयपुर के निदेशक को रमसा व एसएसए की ओर से शिक्षकों व संस्था प्रधानों की क्षमता संवद्र्धन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण शिविरों का नाम बदलने के निर्देश दिए है।