18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीबीएम हॉस्पिटल में अस्थाई रैन बसेरा शुरू

रैन बसेरे सर्दी से मरीजों के परिजनों को बचाने में मददगार साबित होगा।

2 min read
Google source verification
PBM hospital

नगर निगम एवं मारवाड़ जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार से पीबीएम के जनाना अस्पताल के सामने स्थित गोलपार्क में अस्थायी रैन बसेरा शुरू हुआ। उद्घाटन पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल एवं ट्रोमा सेंटर के सीएमओ डॉ. एलके कपिल ने किया।

पीबीएम अधीक्षक डॉ. बैरवाल ने कहा कि गरीबों व असहाय लोगों के लिए सेवाभावी लोगों की ओर से सेवा की जाती है जो अनुकरणीय है। रैन बसेरे में सर्दी से मरीजों के परिजनों को बचाने में मददगार साबित होगा। सीएमओ डॉ. कपिल ने कहा कि सर्दी के मौसम में रैन बसेरा मरीजों व उनके परिजनों के लिए सबसे बड़ी सेवा है।

सर्द रात में अधिकांश बाहर से आने वाले मरीजों को धर्मशालाओं, सराय व होटलों में रूम नहीं मिल पाते है, जिससे वे बेहद परेशान रहते हैं। नगर निगम और मारवाड़ सेवा समिति जनहित में कार्य कर रही है। समिति अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि रैन बसेरे में सुबह चाय, नाश्ता के साथ बिस्तर, कम्बल, जल की सेवाएं उपलब्ध करवाई गई है। यह रैन बसेरा चार माह तक संचालित होगा। इस दौरान हरिकिशन राजुपरोहित, राजनारायण मोदी, रामदयाल सोनी, पुनमचंद राठौड़ आदि उपस्थित थे।

एड्स बचाव ही सही उपाय
विश्व एड्स दिवस को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनजागरण कार्यक्रम के तहत मनाया गया। शुक्रवार को जिला व खंड स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन कर एड्स व एचआईवी की भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों से स्नेहपूर्ण व्यवहार करने और सरकार की ओर से उपलब्ध नि:शुल्क एआरटी सेवाओं से जोडऩे की अपील की।

स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इंदिरा प्रभाकर ने कहा कि विभाग के प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की जिम्मेदारी है कि वे समाज में एड्स के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करें।

जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, डीपीएम सुशील कुमार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राधेश्याम वर्मा, लेखाधिकारी विजय शंकर गहलोत, सहायक लेखाधिकारी अनिल आचार्य, अमित व्यास, मनोज आचार्य व जितेन्द्र सोलंकी ने भी अपने विचार साझा किए।

पीबीएम के एआरटी सेंटर में कार्यक्रम
पीबीएम अस्पताल के एआरटी सेंटर की ओर से एसपी मेडिकल कॉलेज सभागार में अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई। सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने एचआईवी और एड्स के बारे में जानकारी दी।

छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दंत जांच
श्री जैन कन्या महाविद्यालय में श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट की ओर से कालेज की छात्राओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी शिविर, सेमिनार एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. प्रीति गुप्ता ने छात्राओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण व दन्त चिकित्सक डॉ. लविशा गुप्ता ने दांतों की जांच की। प्राचार्या संध्या सक्सेना ने आभार जताया।