
राजस्थान के बीकानेर में बारह साल पहले रोडवेज ने मिनी बसों को चलाने का प्रयोग किया, लेकिन उसे बाद में बंद कर दिया गया। अब एक फिर रोडवेज 22 सीटों वाली मिनी बसों को ग्रामीण रूटों पर चलाने की तैयारी में है। बीकानेर आगार ने दस मिनी रोडवेज बस चलाने के लिए 22 रूटों को चिह्नित किया है। सरकार प्रदेश में 365 मिनी बसों को ठेके पर ले रही है। इनमें से दस बसें बीकानेर को मिलेंगी।
वर्ष 2013 तक रोडवेज कुछ मिनी बसों का संचालन भी करती थी। नई मिनी बसों की खरीद नहीं होने और धीरे-धीरे पुरानी मिनी बसों से फायदा कम होने पर रोडवेज ने इनका संचालन बंद कर दिया था। अब रोडवेज बसों का संचालन तो करेगी, लेकिन मिनी बसें खरीदने की जगह ठेके पर लेगी।
राज्य सरकार रोडवेज बस में सफर करने वाली महिलाओं और बुजुर्गों को किराया में रियायत देती है। इसका फायदा मुख्य मार्गों पर सफर करने वाले लोगों को तो मिल रहा है, लेकिन ग्रामीण अंचल से शहर या एक से दूसरी जगह आवागमन करने के दौरान नहीं मिल रहा था। खासकर ग्रामीण रूट पर रोडवेज बस नहीं चल रही होने से ग्रामीण इस फायदे से वंचित थे। अब ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बसें शुरू करने से रियायती यात्रा का फायदा मिलने लगेगा।
यह बसें निजी बस संचालकों की होगी, लेकिन नियंत्रण रोडवेज का ही रहेगा। रोडवेज बस स्टैंड से रवाना होगी। महिलाओं व बुजुर्गों को रोडवेज की तरह ही किराए में छूट मिलेगी। इस पेटे रोडवेज प्रशासन निजी बस संचालक को 15 प्रतिशत का भुगतान करेगा।
सरकार की गांवों में रोडवेज की सुविधा का लाभ देने की योजना अच्छी है। इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है। बसों के संचालन के लिए रूट तय कर लिए गए हैं। बसें मिलने के बाद इसी वर्ष बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
Published on:
06 Feb 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
