
बीकानेर.महाजन. महाजन थाना इलाके में गुरुवार रात को भारत माला सड़क पर एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। इस हादसे में पांच जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल हुई। घायल बच्ची को हनुमानगढ़ अस्पताल भिजवाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। कार में छह ही लोग सवार थे। इनमें दो महिलाएं, दो पुरुष व दो बच्चे शामिल थे। सभी की मौत हो चुकी है।
हादसे का पता चलने पर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि व पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम मौके के लिए रवाना हुईं। पुलिस के अनुसार कार एचआर नंबरों की है। हादसे में कार बुरी तरह पिचक गई है। सभी सवार क्षतिग्रस्त कार में चिपक से गए थे। पुलिस को शवों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कार के नंबरों के आधार पर मृतकों की पहचान के प्रयास किए गए। महाजन एसएचओ कश्यप सिंह के मुताबिक, कार में हरियाणा डबबाली के रहने वाले शिव कुमार, नीरज कुमार, आरती, स्नेहा व डुग्गू एवं एक अन्य बच्ची सवार थी। सभी की मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। पुलिस को रास्ता खुलवाने के लिए भी अलग से मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि कार सवार डबवाली से महाजन की तरफ आ रहे थे। जैतपुर के पास कार आगे चल रहे ट्रेलर के नीचे घुस गई। हादसे में कार बुरी तरह पिचक गई। क्रेन की मदद से कार को तोड़कर शवों को निकाला गया। हादसे में पांच जनें कार में बुरी तरह फंस गए। उनके सिर फट गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बच्ची को पुलिस व राहगीरों ने निकाल कर पल्लू हाॅस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मृतक हरियाणा के डबवाली के निवासी थे।
कार हादसे में शिव कुमार, उसकी पत्नी आरती, बेटा नीरज कुमार, बेटी स्नेहा, भूमिका व डुग्गू की मौत हो गई। शिवकुमार पूरे परिवार के साथ कार में सवार थे। अब उनके घर में कोई नहीं रहा। कार के नंबरों के आधार पर पड़ोसियों से उनके बारे में जानकारी लेकर रिश्तेदारों से संपर्क किया गया।
हादसे के बाद भारत माला सड़क पर दोनों तरफ दो-तीन किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। पुलिस को क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकालने में करीब एक घंटा लगा। शवों को निकालने के बाद क्षतिग्रस्त कार को हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारु करवाया।
Published on:
19 Jul 2024 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
