
रियासतकाल में बने टाउन हॉल का फिर पुराना वैभव लौटेगा। शहर के रंगकर्मियों और कला प्रेमियों को यहां नया मंच मिलेगा, जहां वे अपनी पुरानी यादों के साथ नई प्रस्तुतियों को साकार कर सकेंगे। नगर विकास न्यास विभाग ने टाउन हॉल की कायापलट के लिए एक करोड़ रुपए की कार्य योजना तैयार की है।
इस राशि से टाउन हॉल के आधारभूत ढांचे में बदलाव किया जाएगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। नगर विकास न्यास का दावा है कि अप्रेल तक यह हॉल नाटक मंचन के लिए फिर से तैयार हो जाएगा। भवन की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है और आने वाले दिनों में लाइटिंग सहित अन्य कार्य होंगे।
इस तरह होगी कायपलट
टाउन हॉल में पिछले वर्षों में समय-समय पर मरम्मत का कार्य ही हुआ है। अर्से बाद पहली बार बड़े स्तर पर (एक करोड़ रुपए का बजट) टाउन हॉल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जल्द ही मंच और पूरे टाउन हॉल की प्रकाश व्यवस्था को नए सिरे से सुचारू किया जाएगा।
नाटक मंचन और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के लिहाज से आधुनिक लाइटें लगाई जाएंगी। मंच को दुरुस्त किया जाएगा। इसमें नीचे से स्टील की फ्रेमिंग की जाएगी। अंडरग्राउण्ड ग्रीन रूम को भी नए रूप में तैयार किया जाएगा। साथ ही टॉप फ्लोर, जिप्सम बोर्ड की फॉल सिलिंग तैयार की जाएगी।
250 दर्शक उठा सकेंगे लुत्फ
टाउन हॉल में करीब 250 दर्शक बैठकर नाटक का लुत्फ उठा सकें, इसके लिए नई कुर्सियां लगाई जाएंगी। इसमें 225 कुर्सियां और 10 बड़े सोफे लगाए जाएंगे।
अभी बदहाल स्थिति
वर्तमान में टाउन हॉल की स्थिति बदहाल है। बारिश में छत से पानी रिसता है। फॉल सिलिंग पूरी तरह से खराब हो चुकी है। कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो रही हैं। ग्रीन रूम, लाइटिंग, मंच व दीवारें भी बदतर स्थिति में है। साउण्ड सिस्टम भी लडख़ड़ा रहा है।
कैफेटेरिया का भी होगा निर्माण
जयपुर के रवीन्द्र रंगमंच की तर्ज पर बीकानेर में टाउन हॉल और रवीन्द्र रंगमंच के बीच खाली स्थान पर खुली कैंटीन का निर्माण कराया जाएगा। यहां कला प्रेमियों, रंगकर्मियों के साथ आने वाले लोग भी चाय-नाश्ते का लुत्फ उठा सकेंगे। नगर विकास न्यास 23 लाख रुपए की लागत से इस परिसर में रसोईघर, काउंटर व प्लेटफार्म तैयार करवाएगा। बाद में इसका संचालन ठेके पर दिया जाएगा।
रंगकर्मियों को मिलेगा अवसर
आने वाले दिनों में टाउन हॉल पूरी तरह से नए लुक में नजर आएगा। इसके लिए काम शुरू हो गया है। रंगकर्मियों को रवीन्द्र रंगमंच के बाद ही एक और अच्छा मंच मिल जाएगा। इससे कला प्रेमियों को अवसर मिलेगा।
आरके जायसवाल, सचिव, यूआईटी
Published on:
20 Jan 2018 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
