
न्यू ईयर कार्निवल
बीकानेर . राजस्थान पत्रिका की ओर से 23 दिसम्बर से 1 जनवरी तक सार्दुल क्लब मैदान पर न्यू इयर कार्निवल आयोजित होगा। सार्दुल क्लब मैदान में विशाल डोम में शुरू होने वाले कार्निवल में स्टॉल बुकिंग के लिए व्यवसायियों में उत्साह है। कार्निवल में बीकानेर ही नहीं नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी खरीदारी व मनोरंजन का लुत्फ उठाने पहुंचेंगे। न्यू इयर कार्निवल में लोग सपरिवार एक ही छत के नीचे हर तरह के उपयोगी उत्पाद खरीदने, घूमने-फिरने व मनोरंजन का लुत्फ उठा सकेंगे। मेले में खाने-पीने के विभिन्न व्यजनों वाला फूड जोन के साथ बच्चों से बड़ों तक के लिए विभिन्न तरह के झूले खास आकर्षण का केन्द्र होंगे।
मेले में स्थानीय व्यापारी भी अपने विशिष्ट उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। राज्य व अनेक प्रांतों के व्यापारी भी अपने-अपने इलाके के खास उत्पाद मेले में लाएंगे। कार्निवल में व्यापारी अपने-अपने बेहतरीन उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल बुक करवा रहे हैं। खरीदारों को इस विशिष्ट अवसर का मनचाही वस्तुओं की खरीदारी के लिए इंतजार है। न्यू ईयर कार्निवल में विशाल डोम में विभिन्न तरह के उत्पाद सजेंगे। मेले में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। अधिक जानकारी के लिए 9351205523, 7976103619 पर संपर्क कर सकते हैं।
कार्निवल में विशेष
नववर्ष की खरीदारी के लिए गीजर, रूम हीटर, किचन वेयर, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, परफ्यूम, क्राकरी, फैशन , फिटनेस, कंप्यूटर खिलौने, फर्नीचर, गद्दे, सोफे आदि घरेलू उपयोग के उत्पादों की विशाल व लेटेस्ट रेंज मिलेगी। इसके अलावा मेले में पुस्तकें, बैंक, वित्त, बीमा, प्रोपर्टी, एजुकेशन, ऑटोमोबाइल संबंधी स्टॉल भी आकर्षण का केन्द्र होंगी। मेेले में मनोरंजन के लिए बच्चों व युवाओं के लिए रंग-बिरंगी लाइटों से सजे विशाल झूले होंगे।
उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक कल
बीकानेर. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक गुरुवार को सुबह 11 बजे जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ ने दी।
Published on:
13 Dec 2017 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
