28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्घटनाग्रस्त बस की नंबर प्लेट निकली फर्जी

एएसआई जय सिंह ने बताया कि 28 सितंबर 2023 को दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई थी। हादसे में बस में सवार बच्चों के गंभीर चोट आई।

less than 1 minute read
Google source verification
दुर्घटनाग्रस्त बस की नंबर प्लेट निकली फर्जी

दुर्घटनाग्रस्त बस की नंबर प्लेट निकली फर्जी

चार माह पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई बस की नंबर प्लेट पुलिस जांच में फर्जी पाई गई। पुलिस ने स्कूल प्रबंधक व बस संचालक मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी हरीश पुत्र रामगोपाल बिश्नोई के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह मामला जेएनवीसी थाने के कार्यवाहक एसएचओ हरबंशलाल की ओर से दर्ज कराया गया है। एएसआई जय सिंह ने बताया कि 28 सितंबर 2023 को दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई थी। हादसे में बस में सवार बच्चों के गंभीर चोट आई। एक बच्ची के तीन दांत टूट गए, वहीं एक लड़के के चेहरे पर 20 टांके आए। हादसे के बाद एफआईआर स्कूल प्रिंसिपल की ओर से दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच शुरू की, तो बस के चैसिस व इंजन नंबर से बस के आरटीओ रजिस्टर्ड नंबर प्राप्त किए गए। ये नंबर उस नंबर से अलग थे, जो बस हादसे के बाद एफआईआर में दर्ज कराए गए थे।

जांच में इस तरह सामने आया सच

बस के नंबर एफआईआर में आरजे 07 पीबी 1543 बताए गए थे। बस के चैसिस नंबर व इंजन नंबर से इसका मिलान नहीं हो पाया। बस के चैसिस व इंजन नंबर के अनुसार उसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 07 पीबी 1267 है। पुलिस ने जांच में पाया कि बस चालक ने फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग किया था। पुलिस ने माना कि आरोपियों ने खुद को लाभ व दूसरे को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से क्यिंत्र रच कर यह कार्य किया।