
ताइक्वांडो टीम
बीकानेर .जयपुर जिले के चौमू में आयोजित 26 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बीकानेर के तीन खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय टीम के लिए चयन हुआ है। प्रतियोगिता में राजस्थान से 550 बच्चों ने भाग लिया।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव कार्तिक गुप्ता एवं संरक्षक अल्का डॉली पाठक ने बताया कि इस दौरान बीकानेर जिले से तीन बच्चों का नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। बीकानेर जिले ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सात पदक हासिल किए।
एसबीआई खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
बीकानेर. भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों-अधिकारियों की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रेलवे ग्राउण्ड पर हुआ। मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक विनीत कुमार ने कहा कि खेलकूद से व्यक्ति का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। समारोह अध्यक्ष सहायक महाप्रबन्धक पीएस यादव ने कहा खेलकूद हमें शारीरिक लाभ देने के साथ-साथ मन की प्रसन्नता प्रदान करता है। सही समय पर सही निर्णय लेना सिखाता है।
आयोजक सचिव आरपी शर्मा ने बताया की खेलकूद प्रतियोगिताओं में डीजीएम इलेवेन व ए जीएम इलेवेन के मध्य हुए क्रिकेट मैच में एजीएम इलेवन ने दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। श्रेष्ठ बल्लेबाज आनन्द सिंह व श्रेष्ठ गेंदबाज करण रहे। इस दौरान 100 मीटर दौड़, चम्मच दौड़, गेंद थ्रो, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस अवसर पर बी एस मीना, राजीव गुप्ता, प्रेमचंद, सुनील गुप्ता, मनोज, सुरेश शर्मा, इन्द्रजीत धवल, मोहन सिंह सहित अधिकारियों-कर्मचारियों व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
वल्र्ड स्टार क्लब व चौखूंटी सुपर किंग विजयी
बीकानेर. प्रजापति युवा खेल प्रतियोगिता समिति के तत्वावधान में चल रही लूणाराम नोखवाल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में वल्र्ड स्टार बीकानेर क्लब ने बजरंग क्लब गवाड को पराजित किया। दूसरा मैच घणी-घणी खम्मा जूनियर व चौखूंटी सुपर किंग के बीच खेला गया। इसमें चौखूंटी सुपर किंग विजयी रही।
देचु दबंग टीम विजयी
बीकानेर. मेडिकल कॉलेज खेल मैदान में सोमवार को ओड समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। पहले दिन देचु दबंग व कोटड़ी टीम के बीच प्रतियोगिता हुई। इसमें देचु दबंग ने सात विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच कमल ओड देचु गुमानपुरा ने ३६ रन बनाए।
आयोजनकर्ता महेन्द्र ङ्क्षसह राठौड़ व मनोज कुमार ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता की अध्यक्षता ओसीसीआई ओड समाज युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम ओड ने की। मुख्य अतिथि टाइगर यूनियन के अध्यक्ष युधिष्ठर सिंह भाटी तथा विशिष्ट अतिथि हेमराज ओड उपस्थित थे।
Published on:
23 Jan 2018 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
