
चूल्हे जले नहीं, अर्थियां उठी तो रो पड़े मोहल्लेवासी
- दो दोस्तों का अंतिम संस्कार ड्यूप्लेक्स कॉलोनी के शमशान गृह में
- एक को ले गए परिजन गांव, दूसरे का शिवबाड़ी में हुआ अंतिम संस्कार
- हादसे के बाद में मोहल्ले में पसरा सन्नाटा
बीकानेर. जयपुर रोड पर रविवार रात रायसर के पास हुए सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत से तिलकनगर में सन्नाटा पसर गया। हादसे के बाद से मोहल्ले का माहौल गमगीन हो गया। सोमवार अलसुबह से दोपहर बाद तक किसी भी घर में चूल्हा तक नहीं जला। दोपहर में जब तिलकनगर में तीन दोस्तों के शव उनके घर पहुंचे तो वहां क्रंदन मच गया। रोने व चिल्लाने की आवाजे सुनाई देने लगी। परिजनों को वहां मौजूद लोग ढांढ़स बंधा रहे थे।
तिलकनगर निवासी शिवराजसिंह, किसनसिंह, रामकरणसिंह एवं रतन जांगिड़ रविवार सुबह चूरू जिले के लुंछ गांव में अपने दोस्त के यहां सवामणी का प्रसाद लेने गए थे। वहां से लौटते समय रविवार देररात को रायसर के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे चारों की मौत हो गई। सोमवार सुबह शिवराजसिंह एवं किसनसिंह का ड्यूप्लेक्स कॉलोनी िस्थत शमशान गृह में एवं रामकरण सिंह का शिवबाड़ी के शमशान गृह में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं रतन जांगिड़ के शव को परिजन पैतृव गांव ले गए। दोपहर में जब तिलकनगर से एक साथ तीन अर्थियां उठी तो मोहल्ले वाले भी रो पड़े।
यकीन ही नहीं हुआ कि वो नहीं रहे
मृतकों के दोस्त संदीप सिंह ने रुंधे गले से बताया कि शिवराज, किसन व रामकरण रविवार सुबह ही चूरू गए थे। शाम को वापस आने का बोल कर गए थे। शाम को उनसे बात भी हुई थी लेकिन वे नहीं आए उनकी खबर ही आई। हादसे की खबर पता चली तो एकबारगी यकीन ही नहीं हुआ कि अब शिव व किसन नहीं रहे लेकिन भगवान को यही मंजूर था। यह कहते हुए उसकी आंखें भर आई।
बड़ी विभत्स थी घटना
हादसे के दौरान कार ट्रक के अगले हिस्से में घुस गई। कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक जने का पीबीएम अस्पताल ले जाते समय दम टूट गया। सीओ सदर शालिनी बजाज ने बताया कि घटनास्थल के पास एक पशु भी मरा हुआ था। ट्रेलर भी खड़ा था। स्थानीय लोगाें के मुताबिक सड़क पर पशु आने से हादसा हुआ। पशु को बचाने के चक्कर में ट्रेलर और कार भिड़ गई। हादसे के बाद चारों व्यक्ति कार में फंस गए, जिन्हें बमुश्किल बाहर निकाला गया।
सड़क हो गई रक्त रंजित
हादसे के बाद सड़क खून से लाल हो गई। सड़क मृतकों के जूते व अन्य सामान बिखरा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा दोनों वाहनों की गति तेज होने से हुआ। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर दौड़कर वहां पहुंचे, वहां का दृश्य देखा तो आंखें फटी की फटी रह गई। सड़क पर खून की धार-सी बह रही थी। एक व्यक्ति जिसके गले पर गहरा घाव हो रखा था। खून से लथ-पथ तड़प रहा था। कार में फंसे लोगों को दूसरे वाहनों की मदद से गेट व पतरे तोड़कर बाहर निकाला। 108 एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल भिजवाया।
Updated on:
31 Jan 2023 01:07 pm
Published on:
31 Jan 2023 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
