
भयानक हादसा
नोखा. यहां वार्ड नम्बर दो उगमपुरा क्षेत्र की नौ नम्बर गली में सोमवार को मकान के लिए नींव खुदाई के दौरान पड़ौसी की दीवार व शौचालय गिरने से दो जने चोटिल हो गए। हादसा शाम को करीब सात बजे हुआ। पालिका जमादार लिछूराम के मुताबिक इस गली में वाल्मिकी परिवार के अमित वाल्मीकि (20) व बंटी वाल्मीकि (25) अपने मकान निर्माण के लिए नींव की खुदाई कर रहे थे। इस दौरान पड़ौसी गिरधारीङ्क्षसह के मकान की दीवार व शौचालय गिर गया। इसमें दोनों चोटिल हो गए। परिजन दोनों को प्राईवेट अस्पताल ले गए। जहां दोनों का उपचार चल रहा है।
कमरे को तोडऩे का मामला दर्ज
श्रीडूंगरगढ़. गुसांईसर बड़ा गांव के एक व्यक्ति ने इसी गांव के कई लोगों पर सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने व भूखण्ड की दीवार तोड़ कर ईंट चोरी करने का मामला सोमवार को दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार आसुराम जाट ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि गांव में जाट समाज का एक भूखण्ड है।
इसमें एक कमरा व दीवार बनी है। कुछ दिनों पूर्व श्रवणकुमार, मुखराम, कानीदेवी, धापूदेवी जाट इस भूखण्ड में बने कमरे को तोड़ कर गिरा दिया और उसकी ईंटे चुरा कर अपने कब्जे में कर ली। इस भवन की दीवार विधायक कोटे से निर्मित है।
छह गिरफ्तार
नाल. पुलिस ने गांधी प्याऊ पर झगड़ा कर रहे छह जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। सीआई धरम पूनिया ने बताया कि सोमवार शाम को राजमार्ग 15 गांधी प्याऊ के पास पुलिस जाब्ता पहुंचा तो सड़क पर एक गाड़ी खड़ी मिली। इसके पास 5-6 व्यक्ति सड़क पर चलने वाले ट्रकों को रुकवाकर चालकों से झगड़ा कर रहे थे।
इनको हिरासत मंे लेकर पूछताछ की तो इन्होंने अपना नाम जितेन्द्रसिंह, अजीतसिंह, सुल्तानसिंह व मांगीलाल जाट निवासी पुंदलसर श्रीडूंगरगढ़ बताया। एक अन्य ने नाम शक्तिसिंह निवासी नोखा गांव नोखा व तनराजसिंह निवासी करणीसर बीकान पीएस जामसर बताया। समझाइस के बावजूद नहीं मनाने पर151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
शांति भंग के आरोप में पकड़ा
जयमलसर. जामसर थाना क्षेत्र के लालसर गांव में सोमवार को पड़ोसियों के साथ गाली गलौच करने पर पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में राजूराम तथा श्रवण राम को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
Published on:
23 Jan 2018 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
