23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोखा में 3 दिन में दूसरी बड़ी वारदात,चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना

पुलिस ने किया मौका मुआयना,जेवरात और नकदी पर हाथ साफ

2 min read
Google source verification
Theft in nokha

नोखा. कस्बे में इन दिनों बढ़ रही चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। चोरों ने पुलिस को ठेंगा दिखाकर तीन दिन में दूसरी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। शनिवार रात को वार्ड पांच के मालानी बास में एक सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात व नगदी चोरी होने का मामला फिर से सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और पीडि़त परिवार से घटना की जानकारी जुटाई।

पीडि़त पप्पूराम सोनी ने बताया कि वह परिवार सहित परिचित के शादी समारोह में शामिल होने जोधपुर गया था। पीछे से शनिवार की रात चोरों ने मकान के मुख्यद्वार का ताला तोड़कर कमरे में रखी आलमारी से डेढ़ किलो चांदी, १०-१५ ग्राम सोने के जेवरात और ८-१० हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए। रविवार को पड़ोसियों ने मैन गेट का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी उनके भाई को दी। उनके भाई ने फोन कर घटना के बारे में बताया। बाद में नोखा पहुंचने पर पुलिस को सूचना दी गई। एसआई रमेश कुमार मय पुलिस जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे और मौका-मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। मोटे तोर पर एक लाख रुपए की चोरी होने का आकलन लगाया जा रहा है। वहीं इस मामले में खबर लिखे जाने तक चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं हुई थी।

पुलिस गश्त की प्रभावी व्यवस्था हो
मालानी बास में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर जैसे ही कोई परिवार मकान बंद करके बाहर जाता है तो पीछे से सूने मकान को चोर अपना निशाना बना लेते है। यहां पर अभी तक ८-१० चोरी की वारदात हो चुकी है। इसलिए यहां रहने वाले लोग बहुत जरूरी होने पर ही मकान को सूना छोड़कर बाहर जाते है। वहीं स्थानीय लोगों ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्त को प्रभावी बनाने की मांग की।