20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक रात में चोरों ने आधा दर्जन दुकानों और एक मकान को बनाया निशाना, देखें वीडियो

करीब आधा दर्जन दुकानों एवं एक मकान के ताले अज्ञात लोगों ने तोड़ लिए।

2 min read
Google source verification
theft in shops

दुकानों में चोरी

श्रीडूंगरगढ़. यहां घूमचक्कर पर शुक्रवार देर रात को करीब आधा दर्जन दुकानों एवं एक मकान के ताले अज्ञात लोगों ने तोड़ लिए। शनिवार को सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने के लिए पहुंचे तो अपनी दुकानों के ताले टूटे मिले। आस-पास की कई दुकानों के ताले टूटे होने से दुकानदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने मौके का निरीक्षण किया और चोरों के पद चिह्नों व ताले तोडऩे में उपयोग में लिए औजारों को बरामद किया।

अज्ञात चोरों ने एक लाइन में स्थित दुकानों को निशाना बनाया। चार दिन से बन्द एक मकान में रखी अलमारी को तोड़कर उसे भी पूरी तरह से खंगाला है। इसमें रखे सामान की जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकिचेारी की घटना में चोर को कोई खास माल हाथ नहीं लगा है।

यहां अधिकांश कृषि सामान, टायर, गोदाम, हार्डवेयर की दुकानें ही थी। थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने बताया कि घूमचक्कर पर स्थित दुकानों के ताले एक ही व्यक्ति ने तोड़े है। घूमचक्कर पर स्थित ज्यूस की दुकान में 18 सौ रुपए चोरी हुए है। घूमचक्कर पर लगे सीसी टीवी केमरों की फुटेज व चोर के पदचिह्नों से पहचान और सुराग लगाया जा रहा है।

वैष्णो धाम के पास युवक का शव मिला

बीकानेर. वैष्णो धाम के पास रहने वाले एक व्यक्ति की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। पीबीएम पुलिस चौकी के इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर को सुरेश (३०) पुत्र कालू को उसके परिजन अचेत अवस्था में अस्पताल लाए थे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव मुर्दाघर में रखवाया गया है। युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चला है।

सड़क पर रोते मिला एक साल का बच्चा
बीेकानेर. पुरानी गजनेर रोड पर शनिवार को एक साल का बच्चा रोते-बिलखते हुए मिला। इसे सावधान संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश सिंह भदौरिया ने कोटगेट थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस बच्चे के परिजनों की तलाश में जुटी है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग