बीकानेरPublished: Jan 08, 2023 02:21:20 am
Brijesh Singh
आरोपी अस्पताल के आसपास, बड़े शोरूम, गाड़ी के स्टैंड व मोटरसाइकिल की रेकी करते व चिन्हित कर लेते। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए अपने मुंह पर कपड़ा ढक कर रखते।
बीकानेर. नयाशहर पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा है, जिनसे चोरी की बाइकें बरामद की हैं। आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। सीओ सिटी दीपचंद ने बताया कि पाबूबारी के बाहर मेघवालों का मोहल्ला निवासी अब्दुल खालिक (18) पुत्र फरमान अली एवं जामसर थाना क्षेत्र के भरुखीरा निवासी विक्रमसिंह (19) पुत्र उम्मेदसिंह राजपूत को पकड़ा गया है। आरोपियों से 18 बाइक एवं दो स्कूटी बरामद की गई हैं।