16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे उच्च अधिकारीयों ने टिकट निरीक्षकों को दिए रेलवे की आय बढ़ाने के निर्देश

ट्रेन में टिकट चैकिंग में आने वाली समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
railway

ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर नकेल डाली जाए। साथ ही आय भी बढ़ाई जाए। इस तरह के निर्देश रेलवे के उच्च अधिकारियों ने टिकट चैकिंग स्टाफ को दिए हैं। इसके लिए स्टाफ के साथ संवाद किया जा रहा है और बीकानेर मंडल ने अभियान शुरू कर दिया है।

इसमें ट्रेन में टिकट चैकिंग में आने वाली समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है। सीनियर डीसीएम सीआर कुमावत, सहा. मंडल वाणिज्य प्रबंधक आईएम कुरेशी ने मुख्य टिकट निरीक्षकों के साथ वार्ता कर उन्हें निर्देश दिए हैं। इसमें बीकानेर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, हिसार का टिकट चैकिंग स्टाफ शामिल हुआ।

अच्छा व्यवहार करें
टिकट चैकिंग स्टाफ को राजस्व बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस बात का ध्यान रखे कि कोई भी यात्री बिना टिकट सफर नहीं करे। साथ ही कोई भी यात्री प्लेटफार्म टिकट के बिना स्टेशन पर मिले तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने तथा सफर में उनकी समस्याओं का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।

मजदूर संघ का प्रदर्शन 6 को

भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय में रविवार को विभिन्न राज्य कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। भामसं के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोदसिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में वेतन आयोग विसंगतियों को दूर करने, बजट घोषणा-2017 के अनुसार 9, 18 व 27 का चयनित वेतनमान ले रहे कार्मिकों का पदनाम परिवर्तन कर पदोन्नति करने,

समान काम समान वेतन, पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने आदि मांगों पर चर्चा की गई। जिला मंत्री शिवकुमार व्यास ने बताया कि बैठक में मांगों के समर्थन में 6 फरवरी को जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन का निर्णय किया गया।

बैठक में सानिवि, नहर, जलदाय, राज्य कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं प्रमुख कार्यकर्ता आदि शामिल हुए। बैठक को बृजराज आचार्य, निर्मल व्यास, इरफान अहमद, दुर्गादास, शिव कुमार व्यास, मनोहर आचार्य, मोहन लाल कडेला, हरीराम टाक आदि ने सम्बोधित किया।