
दिखाया उत्साह, दिया मॉकपोल से वोट
बीकानेर. विधान सभा चुनाव-2018 में पहली बार स्थापित होने वाले महिला मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी, कर्मचारियों के पूर्व मतदान प्रशिक्षण से वंचित कार्मिक, अधिकारियों का प्रशिक्षण, मतदान से संबंधित लिखित परीक्षा शनिवार को राजकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय में हुई।
सभी प्रशिक्षणार्थियों ने मतदान केन्द्र स्थापित करने, मॉकपोल, इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट, पोस्टल बैलेट, हैंड ऑन प्रेक्टिस, वास्तविक मतदान के लिए मशीन तैयार करने, पॉलिंग प्रक्रिया, वोटिंग के बाद मशीन सिलिंग, पैकिंग का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षणार्थी नीतू वर्मा, प्रीति पुरोहित, मीना वाधवानी ने कहा कि पहले वोट दिया था, अब प्रथम बार मतदान अधिकारी के रूप में काम करेंगे। इसमें कहीं मतदान कार्य में कोताही नहीं बरतेंगे।
महिलाओं की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग
चुनाव के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक महिला मतदान केंद्र होगा। महिला अधिकारियों, सहायक कार्मिकों को प्रायौगिक, सैद्धांतिक हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गई। साथ ही 23 अक्टूबर से शुरू हुए पीआरओ, पीओ प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया, लिखित परीक्षा ली गई। प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम, वीवीपैट के बारे में समझाइश की गई।
ट्रेनिंग में दिखा उत्साह
पोलीटेक्निक कॉलेज के विभिन्न कमरों में दी जा रही ट्रेनिंग में महिलाओं को पहले सैद्धान्तिक, बाद में 20 नंबर का प्रश्नपत्र हल करने सहित मशीनों की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गई। हैंडस ट्रेनिंग में हिस्सा लेना, मशीनों की बारीकी भलीभांति जानने के प्रति महिलाओं में उत्साह देखा गया।
प्रशिक्षण अधिकारी प्रकोष्ठ प्रभारी व राजस्व अपील अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा के निर्देशन में डॉ. वीवी माथुर, डॉ. नवीन शर्मा, विपिन सैनी, मुकेश आमेरिया, डॉ. गौरव बिस्सा, प्रदीप श्रीमाली, नवीन शर्मा, नवदीप सिंह बैज, विपिन जैन, सतीश भाटी आदि ने प्रशिक्षण दिया।

Published on:
04 Nov 2018 02:44 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
