
नीरज के पवन का तबादला
बीकानेर। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने गुरुवार देर रात 41 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारीयों की तबादला सूची जारी की है। इसमें बीकानेर के संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन का तबादला शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग जयपुर के पद पर किया गया है।
शर्मा एएसपी सिटी और शिवरान एएसपी ग्रामीण
बीकानेर. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए है। यह तबादले गृह (ग्रुप-1) विभाग संयुक्त शासन सचिव गृह (पुलिस) जगवीर सिंह ने जारी किए हैं। आदेश में प्रदेशभर के 98 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए हैं। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा को बीकानेर सिटी एवं डॉ. प्यारेलाल शिवरान को ग्रामीण एएसपी लगाया गया है। आरपीएस देवानंद को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल में तैनात किया है।
Published on:
14 Jul 2023 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
